Royal Enfield रॉयल बाइक्स के लिए मशहूर कंपनी रॉयल एनफील्ड इस साल कई मोटरसाइकिल लॉन्च करने जा रही है। रॉयल एनफील्ड बाइक्स की लोगों में एक अलग ही क्रेज है। इन बाइक्स को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। यह बाइक्स दमदार और पावरफुल इंजन के साथ आती हैं। रॉयल एनफील्ड की एक और नई बाइक जल्द ही भारतीय ऑटो मार्केट में एंट्री करने के लिए तैयार है। कंपनी अब अधिक शक्तिशाली हिमालयन 450 लॉन्च करने की तैयारी में है। यह हिमालयन 450 कंपनी की मशहूर ऑफ-रोड एडवेंचर बाइक हिमालयन का ज्यादा पावरफुल वर्जन होने वाली है। रॉयल एनफील्ड ने हिमालयन 450 का टीजर जारी किया है।
हिमालयन 450 को पहले भी कई बार टेस्टिंग करते हुए देखा गया हैं। यह दिखने में मौजूदा हिमालयन जैसा ही होगा, लेकिन डिजाइन बिल्कुल नया और अलग होगा। हालाँकि, यह मौजूदा मॉडल की तरह नो-फ्रिल्स मशीन नहीं है। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 में कंपनी का 450 सीसी का लिक्विड-कूल्ड, सिंगल-सिलेंडर इंजन दिया जाएगा। इसमें एक यूएसडी फोर्क, ऑल-एलईडी लाइटिंग और एक नया सिंगल-पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा। इसमें अलग साइज का फ्यूल टैंक, 21-इंच फ्रंट और 17-इंच रियर व्हील, ट्यूबलेस टायर, सिंगल सीट, फ्लैट हैंडलबार होंगे। वहीं फीचर्स की बात करें तो इसमें ब्लूटूथ और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी जैसे कई फीचर्स देखने को मिलेंगे।
हिमालयन 450 वर्तमान में बाजार में उपलब्ध हिमालयन 411 से अधिक महंगा हो सकता है। मौजूदा हिमालयन 411 की कीमत 2.16 लाख रुपये एक्स-शोरूम है। आगामी रॉयल एनफील्ड हिमालयन 450 को नवंबर में भारतीय मार्केट में 3 लाख रुपये तक की कीमत में पेश किया जा सकता है। एडवेंचर सेगमेंट में हिमालयन 450 का मुकाबला आने वाली मोटरसाइकिल KTM 390 एडवेंचर से होगा।