Royal Enfield Himalayan 450 : देश की प्रमुख बाइक निर्माता कंपनी रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार अपनी नई हिमालयन बाइक लॉन्च कर दी है। इस बाइक का लोग काफी दिनों से इंतजार कर रहे थे। रॉयल एनफील्ड की हिमालयन बाइक ग्राहकों में काफी लोकप्रिय है। अब कंपनी ने इसका नेक्स्ट जेनरेशन मॉडल लॉन्च कर दिया गया है।
काफी लंबे इंतजार के बाद, रॉयल एनफील्ड ने आखिरकार अपनी नई हिमालयन की कीमतों की घोषणा कर दी है। कंपनी ने हिमालयन 450 बाइक के चार मॉडल लॉन्च किए हैं। इसके बेस वेरिएंट काज़ा ब्राउन कलर की कीमत 2.69 लाख रुपये से शुरू होती हैं। जबकि मिडल पास कलर स्कीम की कीमत 2.74 लाख रुपये है। कॉमेट व्हाइट कलर की कीमत 2.79 लाख रुपये है और हैनले ब्लैक सबसे महंगा कलर है, जिसकी कीमत 2.84 लाख रुपये है।
ये भी पढे : होंडा सीबी 350 या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350; कौनसी बाईक है सबसे बेस्ट ?
रॉयल एनफील्ड ने नई हिमालयन बाइक के डिजाइन में भी कुछ बदलाव किए हैं। इसमें अधिक गोलाकार ईंधन टैंक है। फ्यूल टैंक की क्षमता भी बढ़ाकर 17 लीटर कर दी गई है। इस बाइक में स्प्लिट सीट, साइड पैनल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं। नई हिमालयन में नया लिक्विड-कूल्ड, 452cc, सिंगल-सिलेंडर इंजन जो 40hp पावर और 40Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। ब्रेकिंग सिस्टम में सामने एक 320 मिमी डिस्क और पीछे एक 270 मिमी डिस्क ब्रेक है।
जरूर पढे : देश की सबसे सस्ती और बेहतरीन इलेक्ट्रिक कार; एक पिज़्ज़ा की कीमत में चलेगी महीनाभर
इसमें इको और परफॉर्मेंस दो राइडिंग मोड हैं। साथही एलईडी लाइट्स, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, मैप नेविगेशन, म्यूजिक प्लेबैक, राइड-बाय-वायर, दो राइड मोड अर्थात् परफॉर्मेंस और इको, डिजिटल सर्कुलर डिस्प्ले, सी-टाइप चार्जिंग पोर्ट और स्विचेबल रियर एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (एबीएस) जैसे फीचर्स भी हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )