Royal Enfield Scrambler 650 Price in India : रॉयल एनफील्ड की बाइक्स लोगो में काफी लोकप्रिय है। बुलेट पर बैठने के बाद इसका आकर्षक लुक और पर्सनालिटी ही कुछ और होती है। अब रॉयल एनफील्ड अपने 650cc प्लेटफॉर्म पर आधारित कई बाइक्स पर काम कर रही है। कंपनी नई 650cc स्क्रैम्बलर बाइक का परीक्षण कर रही है। स्पाई तस्वीरों से पता चलता है कि बाइक इंटरसेप्टर INT 650 जैसी दिखती है। इसमें कुछ नए डिज़ाइन वाले पार्टस हैं। इस बाइक को पहले भी कई बार भारतीय सड़कों पर देखा जा चुका है। लुक के मामले में यह काफी हद तक इंटरसेप्टर 650 से मिलता-जुलता है।
महत्वपूर्ण न्यूज : बजाज लाया नया इलेक्ट्रिक स्कूटर; जानें, कीमत, फीचर्स और रेंज
इसमें इंटरसेप्टर 650 जैसे गोल हेडलैंप, मुख्य फ्रेम, फ्यूल टैंक और साइड पैनल शामिल है। इस बाईक में फ्रंट एंड पर कवर के साथ यूएसडी फोर्क्स, एक नया फेंडर और टेस्ट बाइक में हंटर 350 से सिंगल पॉड इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर शामिल है।इसमें सिंगल-पीस सैडल, वायर-स्पोक व्हील्स, सिंगल अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट, राउंड लाइट्स और टियर-ड्रॉप्स के साथ रेट्रो थीम मिलेगी।सस्पेंशन सेटअप में आगे की तरफ यूएसडी फोर्क्स और पीछे की तरफ डुअल-शॉक एब्जॉर्बर भी मिलते हैं।
ये भी पढे : हुंडई की यह नई एसयूवी देगी टाटा पंच को जबरदस्त टक्कर; मिलेंगे दमदार 26 सेफ्टी फीचर्स
फीचर्स की बात करें तो इसमें मोबाइल कनेक्टिविटी, इलेक्ट्रिक स्टार्ट, ट्विन-पॉड इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया जाएगा।
बाइक में डुअल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक मिलने की संभावना है। आगामी स्क्रैम्बलर 650 में 648cc पैरेलल ट्विन इंजन होगा, जो 47 bhp और 52 Nm का पीक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसे 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा जाएगा। रॉयल एनफील्ड बाइक की स्क्रैम्बलर पहचान को बेहतर ढंग से फिट करने के लिए इंजन ट्यूनिंग के साथ-साथ गियर के साथ भी बदलाव कर सकता है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )