rv400 stealth black : पिछले कुछ दिनों में ईंधन की कीमतों में भारी बढ़ोतरी हुई है। अब पेट्रोल वाहनों के ऑप्शन के तौर पर इलेक्ट्रिक वाहन सामने आ रहे हैं। देश में बडी संख्या में इलेक्ट्रिक बाइक्स बिक रही हैं। मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक्स की बढती डिमांड्स को ध्यान में रखते हुए दिग्गज वाहन निर्माता नई इलेक्ट्रिक बाइक्स लाँन्च कर रही है या तो आपनी मौजूदा बाइक्स ईवी में अपडेट कर रही है। इसी के चलते रिवोल्ट मोटर्स ने RV400 स्टेल्थ ब्लैक एडिशन इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल लॉन्च की है, जिसकी कीमत 1.50 लाख रुपये है। इसकी कीमत मौजूदा बाइक से लगभग 5,000 रुपये अधिक है। यह लिमिटेड एडिशन मोटरसाइकिल कई नए फीचर्स के साथ आती है।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
नई RV400 स्टेल्थ ब्लैक एडिशन में 4 साउंड रोअर, रेज, रिवोल्ट और रिबेल शामिल हैं, जिन्हें यूजर्स MyRevoltApp के जरिए कस्टमाइज कर सकते हैं। इसमें स्टार्ट-स्टॉप फ़ंक्शन के लिए ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, ऑन-बोर्ड डायग्नोस्टिक, एंटी-थेफ्ट के लिए जियोफेंसिंग,ओटीए अपडेट जैसे फीचर्स हैं। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल, जियो-लोकेशन और नजदीकी चार्जिंग स्टेशन की जानकारी जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।
ये भी पढे : मारुति सुजुकी की जबरदस्त ऑफर! बिना किसी डाउनपेमेंट घर लाए ‘ये’ लोकप्रिय कार
रेरिवोल्ट RV400 स्टेल्थ ब्लैक एडिशन में स्टॅंडर्ड मॉडल के समान 3.2kWh लिथियम-आयन बैटरी और 3kW मिड-ड्राइव मोटर मिलती है। इसकी बैटरी 170Nm तक का टॉर्क जेनरेट कर सकती है। एक बार फुल चार्ज करने के पर यह बाइक 150 किमी तक की रेंज दे सकती हैं। रिवोल्ट RV400 की टॉप स्पीड 85 किमी प्रति घंटा है और इसकी बैटरी को 15A सॉकेट से 4.5 घंटे में फुल चार्ज किया जा सकता है। इसमें तीन राइडिंग मोड इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स उपलब्ध है। रिवोल्ट RV400 भारत की पहली AI- इनेबल्ड इलेक्ट्रिक बाइक है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )