skoda slavia on road price : दिग्गज कार निर्माता कंपनी स्कोडा ने भारतीय मार्केट में अपनी स्कोडा स्लाविया कार का मैट एडिशन लॉन्च कर दिया है। इस लॉन्च के साथ कंपनी ने सेडान के टॉप-एंड वेरिएंट में नए फीचर्स पेश किए हैं। इसके अलावा, अपडेटेड स्लाविया रेंज पर सीमित समय के लिए फेस्टिव्हस ऑफर की पेशकश की है। इस साल से सभी कंपनियों ने अपनी कारों की कीमतों में भारी बढ़ोतरी की है। ऐसे में ग्राहकों को पहले से ज्यादा कीमत में कारें खरीदनी होंगी। लेकिन अब आप सस्ती कीमत के साथ स्कोडा स्लाविया कार खरीद सकते हैं।
नई स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन को इसके स्टैंडर्ड वेरिएंट से अलग डिजाइन दी गई है। नए वैरिएंट में मैट-फ़िनिश कार्बन स्टील कलर स्कीम है और विंग मिरर और दरवाज़े के हैंडल पर ग्लॉस ब्लैक एक्सेंट मिलता है। वहीं फ्रंट ग्रिल और विंडो लाइनिंग पर क्रोम फिनिश को पहले जैसा ही रखा है।
ये भी पढे : घूम गया लोगों का मूड! पेट्रोल, डीझेल, सिएनजी छोडकर इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार पर टूट पड़े लोग
कंपनी ने यह कार दो इंजन ऑप्शन्स 1.0L TSI और 1.5L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया है। 1.0L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन114 bhp पावर और और 175 nm पीक टॉर्क पैदा करता है। जबकि 1.5L TSI टर्बो पेट्रोल इंजन 148 bhp पावर और 250 nm टॉर्क पैदा करता है। दोनों युनिट्स को 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। 1.0-लीटर यूनिट में ऑप्शनल 6-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है जबकि 1.5-लीटर युनिट में ऑप्शनल 7-स्पीड डीसीटी ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलता है।
जरूर पढे : ‘इस’ दिन लॉन्च होगी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक; देखिए, क्या है कीमत और रेंज
नई स्कोडा स्लाविया मैट एडिशन के फीचर्स की बात करें तो इसमें 10.1 इंच का टचस्क्रीन, 8 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, वायरलेस फोन चार्जिंग, सनरूफ, ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटिलेटेड फ्रंट सीटें, 6 एयरबैग, ईबीडी के साथ एबीएस, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग और रियर पार्किंग सेंसर जैसे फीचर्स हैं। स्कोडा ने स्लाविया के टॉप-स्पेक वेरिएंट में पावर्ड फ्रंट सीटें, इल्यूमिनेटेड फुटवेल लाइटिंग और बूट में लगा एक सबवूफर जोड़ा है। इस अपडेट के साथ, स्लाविया की कीमत 10.89 लाख रुपये एक्स-शोरूम (skoda slavia on road price) से शुरू होती हैं। और यह सिर्फ त्योहारी सीज़न तक सीमित होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )