Swaraj Tractor : भारत की दिग्गज ट्रैक्टर निर्माता कंपनी स्वराज ने देश के गांवों में एक अलग ही स्थान प्राप्त कर लिया है। लगभग 10 साल से स्वराज ट्रैक्टर सर्वोत्तम तकनीक के साथ किसानों की सेवा कर रहा है और अब कंपनी ने अपनी मिनी और लाइट वेट ट्रैक्टर सेगमेंट में स्वराज टारगेट 630 लॉन्च किया है। जिसकी कीमत बहोत कम है और आप इसे 5.35 लाख रुपये में खरीद सकते है। 30HP तक की पावर के साथ इस ट्रैक्टर का माइलेज भी शानदार है।
महत्वपूर्ण न्यूज : Innova को छोडो! Tata ले आयी 5 स्टार सेफ्टी के साथ रॉयल SUV
इसमें 4 व्हील ड्राइव मिलेगी। स्वराज टारगेट 630 एक उच्च प्रदर्शन और शक्तिशाली 30 एचपी ट्रैक्टर है, जिसमें शक्तिशाली इंजन दिया गया है और इसका डिजाइन बहुत ही आकर्षक है। यह 4WD ट्रैक्टर जमीं की तैयारी से लेकर फसल कटाई के बाद की गतिविधियों में मदद करता है।
आधुनिक कृषि प्रणाली की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए इस ट्रैक्टर को डिजाइन किया है। इस स्मार्ट दिखने वाले ट्रैक्टर में क्लच, टायर, ट्रांसमिशन और अन्य फीचर्स भी बेहद स्मूथ और नई तकनीकों से लैस हैं। इस ट्रैक्टर में 1331 सीसी 3 सिलेंडर इंजन दिया गया है। यह ट्रैक्टर 29 एचपी की पावर जनरेट करता है। यह ट्रैक्टर अच्छा माइलेज देता है और इसकी फ्यूल टैंक क्षमता 27 लीटर है।
जरूर पढे : बेहतरीन रेंज वाले ‘ये’ 6 इलेक्ट्रिक स्कूटर; किमत है 70 हजार के अंदर
खेती में काम करते दौरान ट्रैक्टर की स्पीड कम न हो इसलिये 3 रिवर्स गियर के साथ 9 फॉरवर्ड गियर हैं। ट्रैक्टर में मजबूत ब्रेक और पावर स्टीयरिंग है, जिससे इसे मोड़ना और दिशा बदलना बहुत आसान हो जाता है। स्वराज टारगेट 630 आधुनिक किसानों के लिए एकदम सही साथी है।
यह एक कॉम्पैक्ट डिजाइन वाला हल्का ट्रैक्टर है, जिसका वजन 975 किलोग्राम है। इसकी उठाने की क्षमता 980 किलोग्राम है। ट्रैक्टर में 3 लिंकिंग पॉइंट दिए गए हैं ताकि ट्रॉली या अन्य उपकरणों को इससे जोड़ा जा सके। यह स्वराज का नया लॉन्च किया गया मिनी ट्रैक्टर है, जिसकी कीमत 5.35 लाख रुपये से शुरू होती है। और यह 6 साल की वारंटी के साथ आता है।
ये भी पढे : इस कंपनी ने बनाई सब रिकॉर्ड तोड़ने वाली रिचार्जेबल बैटरी; Tesla बैटरी से तीन गुना ज्यादा क्षमता
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )