Tata Altroz CNG : CNG वाहनो की बढती डिमांड को ध्यान में रखकर कई सारी वाहन कम्पनियो ने CNG वाहन लाँच किये है। हालही में टाटा मोटर्स ने Tata Altroz CNG की कीमत के बारे में खुलासा किया है। Altroz CNG को XE, XM+ XM+ (S), XZ, XZ+ (S) और XZ+ O (S) जैसे छह वेरियंट में पेश किया गया है।
शानदार लूक और दमदार फीचर्स के साथ आनेवाली टाटा अल्ट्रोज़ की कीमत 7.55 लाख से शुरु होती है। इसके XE CNG वेरिएंट की कीमत 7.55 लाख रुपये है। टाटा अल्ट्रोज़ XM+ CNG वेरिएंट की कीमत 8.40 लाख रुपये है। टाटा अल्ट्रोज़ z XM+ (S) CNG वेरिएंट की कीमत 8.85 लाख रुपये है।
टाटा अल्ट्रोज़ XZCNG वेरिएंट की कीमत 9.53 लाख रुपये है, टाटा अल्ट्रोज़ XZ+ (S) CNG वेरिएंट की कीमत 10.03 लाख रुपये है। XZ+ O(S) CNG वेरिएंट की कीमत 10.55 लाख रुपये है। इस कार की बुकिंग भी शुरु हो गयी है। टाटा की यह कार Maruti Baleno CNG को टक्कर देगी।
टाटा की इस सीएनजी कार में सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जर जैसी सुविधाओं दी गई है। टाटा अल्ट्रोज़ सेगमेंट फर्स्ट ट्विन सिलेंडर सीएनजी टैंक के साथ आती है। यह देश की पहली ऐसी कार है जो डुअल सिलिंडर टेक्नोलॉजी के साथ आती है। इस कार में 1.2L रेवोट्रॉन बाई-फ्यूल इंजन दिया गया है, जो पेट्रोल मोड में 88Ps की पावर और 115Nm का पीक टॉर्क जनरेट कर सकता है और CNG मोड में 73.5 Ps की पावर और 103Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।
Tata Altroz CNG कि ऑन रोड किमत जानने के लिये क्लिक करे
यह भी पढे : नई स्प्लेंडर अब आ गयी स्पोर्ट लुक में , देखने के लिये क्लिक करे
यहां क्लिक करे : नए अवतार में दिखी स्प्लेंडर; देखिए, कैसा है स्पोर्ट लुक और कितनी है कीमत
इस प्रीमियम सीएनजी हैचबैक में सिंगल एडवांस ईयूसी और डायरेक्ट स्टेट सीएनजी जैसे फीचर्स भी मिलते हैं। सेफ्टी कि बात करे तो देश की सबसे सुरक्षित हैचबैक कार है। इस कार को ग्लोबल NCAP में 5 स्टार रेटिंग मिली है। कार में 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) के साथ एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और स्टेबिलिटी कंट्रोल जैसे फीचर्स हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)