Tata Altroz CNG Price : जबरदस्त पावरफुल और बेहतरीन सेफ्टी वाली Tata Altroz कार अब CNG में उपलब्ध है। यह कार पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी है। अब इसका सीएनजी वेरिएंट आ गया है तो इस कार की डिमांड और भी बढ़ गई है। Tata Altroz CNG का माइलेज और कीमत क्या है? लोगों को इसके बारे में ज्यादा जानकारी नहीं थी। अब कंपनी ने आधिकारिक तौर पर इसकी जानकारी दी है।
ये भी पढे : हिरो ने लाया जबरदस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर; 1 रुपये में चलेगा 5km
5 स्टार सेफ्टी रेटिंग वाली Tata Altroz CNG डुअल सिलेंडर तकनीक से लैस है। तो अब एक बार सीएनजी भरवाने के बाद बार-बार सीएनजी भरवाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। एक और खास बात यह है कि यह भारत में सनरूफ के साथ लॉन्च होने वाली पहली प्रीमियम सीएनजी कार है।
जरूर पढे : 10 साल की वारंटी के साथ होंडा ने लॉन्च की किफायती बाइक; हिरो को देगी टक्कर
Tata Altroz CNG को 7.55 लाख रुपये की शुरुआती कीमत के साथ लॉन्च किया गया है। 2 सीएनजी सिलेंडर होने के बावजूद इस कार में काफी बूट स्पेस है, जहां हम सामान रख सकते हैं। 210 लीटर बूट स्पेस वाली इस कार में 5 लोग आराम से बैठ सकते हैं। कंपनी के मुताबिक, Altroz का CNG वेरिएंट 26.2 किमी प्रति लीटर का माइलेज देता है। इस कार में कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )