दुनिया में असंभव सी लगने वाली कई चीजें संभव हैं, बस योग्य समय की जरूरत होती है।
कहा जा रहा था कि कई दिनों में उड़ने वाली कार आएगी। अब यह सच होता नजर आ रहा है।
उड़ने वाली इस कार का नाम जेटसन है और स्वीडन की एक कंपनी ने इस कार को बाजार में उतारा है।
इस कार के जरिए अब हम कम समय में ज्यादा दूरी तय कर सकते हैं। अब ट्रैफिक की समस्या दूर होगी।
200 कारें अब हवा में उड़ती नजर आएंगी। लोगों ने इन कारो की बुकिंग पहले ही कर ली थी।
इसके लिए किसी पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है। कार में जो हाय टेक्नोलॉजी है उसका का इस्तेमाल कर हम सुरक्षित सफर कर सकते हैं। उड़ने वाली इस कार की कीमत 98 लाख रुपए है।
यह कार 102 किमी/घंटा की रफ्तार से 20 मिनट (32 किमी) तक उड़ सकती है। यह 1,500 फीट की ऊंचाई तक भी पहुंच सकती है।
यह भी पढे : Fortuner, Thar और Scorpio को बटोरना होगा बोरिया-बिस्तर; नए अवतार में आ रही है बोलेरो 2023
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)