Tips to Improve Mileage : बाईक खरीदते समय लोग सबसे पहले माइलेज के बारे में सोचते हैं। बाईक खरीदते समय वो अच्छी माइलेज देनेवाली बाईक है ये चेक कर के खरीदा जाता है। लेकिन कुछ दिनों बाद कई लोगों की शिकायत होती है कि बाईक का माइलेज कम हो गया है। बाईक की माइलेज कम ना हो इसके लिए बाईक की ठीक से देखभाल करनी चाहिए। आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि बाईक का माइलेज बढ़ाने के लिए किन टिप्स का इस्तेमाल करना चाहिए।
ये भी पढे : TVS की नई क्रूजर बाईक मार्केट करेगी जाम; Royal Enfield बुलेट का होगा काम तमाम
बाइक सर्व्हिसिंग – बाईक की समय पर सर्विस कराना जरुरी होता है। गर्मियों में मोटरसाइकिल की ज्यादा सर्विस की जरूरत होती है। गर्मी में मोटरसाइकिल के पार्ट्स को अधिक नुकसान पहुंचता है। इसलिए समय पर सर्विसिंग की आवश्यकता होती है। साथ ही जरूरी पार्ट्स को भी बदलना चाहिए।
अगर आप अपनी बाइक से अच्छा माइलेज चाहते हैं तो बाईक सेम स्पीड से वाहन चलाएं। गाडी टॉप स्पीडपर न चलाए। इससे बाइक के इंजन पर लोड नहीं आएगा।
इसके अलावा बार बार ब्रेक न दबाना इससे भी मायलेज पर असर होता है।
बाइक के RPM को कम से कम रखें। बेवजह रेसिंग न करे। गियर बदलते समय ध्यान रखें, तेज गति से गियर बदलने से इंजन पर दबाव पड़ता है और दबाव बढ़ने से ईंधन ज्यादा लगता है। इसलिए बाइक चलाते समय गियर शिफ्टिंग धीमी होनी चाहिए।
एक क्लिक में पढे महत्वपूर्ण न्यूज : इलेक्ट्रिक वाहनों में ‘ये’ कंपनी लायेगी क्रांती; अब इलेक्ट्रिक कारों में मिलेंगे गियर और क्लच
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )