Top 10 Most Expensive cars : लग्जरी कारों की बात करें तो मर्सिडीज बेंज का नाम सबसे पहले आता है। लेकिन क्या आप जानते है, दुनिया की सबसे ज्यादा महंगी कार्स की लिस्ट में अकेली बुगाती की चार कार्स है। टॉप 10 मोस्ट एक्सपेंसिव कारों में 4 गाड़ियां बुगाती की हैं।
Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupe: महंगी कार्स की लिस्ट में सबसे पहले नंबर पर Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhaut Coupe है। जो 1955 साल में बनाई गयी थी। यह मर्सिडीज-बेंज कार 1,100 करोड़ रुपये में बिकी है। Mercedes-Benz 300 SLR Uhlenhout Coupe दुनिया में नीलाम होने वाली अब तक की सबसे महंगी कार बन गई है।
Bugatti La Voiture Noire – : बुगाटी द्वारा निर्मित, La Voiture Noire एक लक्ज़री स्पोर्ट्स कार है। इसमें स्लीक ब्लैक कार्बन फाइबर बॉडी, टर्बोचार्ज्ड 8.0-लीटर W16 इंजन है। जिसमें 1,500 हॉर्सपावर और 260 मील प्रति घंटे की टॉप स्पीड है। इसकी कीमत 19 मिलियन डॉलर यानि करीब 132 करोड़ रुपये इतनी है।
Pagani Zonda HP Barchetta : पगानी ज़ोंडा एचपी बरचेट्टा दुनिया की तीसरी सबसे महंगी कार है, जिसकी कीमत करीब 121 करोड़ रुपये है। शानदार डिजाइन वाली यह कार सिर्फ 3 सेकंड में 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है। इस कार का डिजाइन बेहद आकर्षक है। स्पीड की बात करें तो इस कार की टॉप स्पीड 355 kmph है।
Bugatti Centodieci: बुगाती सेंटोडिएसी कार की कीमत 61 करोड़ रुपये है। बुगाती सेंटोडिएसी की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटे की है। 8.0 लीटर पावरफुल इंजन के साथ आती है। यह कार सिर्फ 2.4 सेकेंड में ही 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड पर पहुंच जाती है।
Mercedes-Benz Maybach Exelero : मर्सिडीज की यह कार बेहद शानदार है। इस कार में 690 bhp ट्विन टर्बोचार्ज्ड V12 इंजनदिया गया है। सिर्फ 4.4 सेकंड में यह कार 0 से 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड लेती है। यह बहुत कम समय में 351 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस लग्जरी कार की कीमत 54 करोड़ रुपए है। इस कार को अल्ट्रा फाइन लुक दिया गया है।
Bugatti Divo : इस कार को सीमित संख्या में उत्पादित किया जाता है, इसकी सिर्फ 40 यूनिट्स ही बनाई हैं। यह कार 7993 सीसी पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इस कार की टॉप स्पीड 380 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार तक है। इस कार की कीमत 41 करोड़ रुपये है।
Koenigsegg CCXR Trevita: स्वीडिश वाहन निर्माता Koenigsegg द्वारा निर्मित, Jesko Absolut एक हाय रेंज वाली हाइपरकार है। CCXR Trevita स्वीडिश वाहन निर्माता Koenigsegg की अब तक की सबसे महंगी कार है। इस कार की कीमत 38 करोड़ रुपए है।कार की टॉप स्पीड 400 किलोमीटर प्रति घंटे तक है। इसमें 5.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन है जो 1,800 हॉर्सपावर जनरेट करता है।
Lamborghini Veneno Roadster : लेम्बोर्गिनी वेनेनो रोडस्टर एक ओपन-टॉप हाइपरकार है। जो 6.5-लीटर V12 इंजन द्वारा संचालित है जो 750 हॉर्स पावर का उत्पादन करता है। जो 355 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड देने में सक्षम है।इसकी कीमत 36 करोड़ रुपये इतनी है।
Koenigsegg CCXR Trevita: बुगाटी चिरोन सुपर स्पोर्ट 300+ को दुनिया की सबसे तेज कार है। इस कार में 7993 सीसी का क्वाड टर्बोचार्ज्ड, W16, DOHC पेट्रोल इंजन है। इसमें 7 स्पीड DSG डुअल क्लच ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन है। इस कार की टॉप स्पीड 490 किमी प्रति है।इस कार की कीमत 28 करोड़ रुपये है।
ये भी पढे : इस ‘दिन’ लॉन्च होगी मारुति की पहली फुल-साइज एसयूवी; Toyota Innova को देगी टक्कर!
Pagani Huayra BC Roadster: ये एक स्पोर्ट्स कार है। जिसकी कीमत 26 करोड़ रुपये है। कार में 6.0 लीटर का इंजन दिया गया है,जो 850 हॉर्स पावर जनरेट करता है। ये कार सिर्फ 3.5 सेकेंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है।
जरूर पढे : पेट्रोल कारे होगी बंद! टोयोटा लायी इलेक्ट्रिक कार; 10 मिनट में होगी चार्ज, देगी 1000 किमी रेंज
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)