हर Toyota Fortuner के पीछे सरकार को मिलते हैं 18 लाख रुपये; ‘इस’ नियम की वजह से सरकार को मिलता है टोयोटा कंपनी से ज्यादा पैसा

thegadiwala
3 Min Read

toyota fortuner : भारत में लगभग सभी कारों पर टैक्स लगता है। यदि कारें आयात की जाती हैं, तो उन पर भारी कर लगाया जाता है। अगर कंपनी बाहर की है लेकिन मैन्युफैक्चरिंग भारत में होती है तो कम टैक्स लगता है। अब हमारे पास एक बड़ी जानकारी आयी है, जो आपके लिए भी नई होगी। 40-45 लाख रुपये की कीमत वाली लोकप्रिय कार टोयोटा फॉर्च्यूनर के पीछे सरकार को काफी पैसा मिलता है। खास बात यह है कि इस फॉर्च्यूनर को बनाने वाली टोयोटा कंपनी को जितना पैसा नहीं मिलता, उससे ज्यादा पैसा सरकार को मिलता है।

- Advertisement -

अब ये पैसा टैक्स के जरिए आता है। कार बनाने और बेचने के लिए जो भी नियम हैं, उसके मुताबिक कंपनियां सरकार को पैसा देती हैं। वाहन की लंबाई और उसकी इंजन क्षमता से तय होता है कि, उस वाहन पर कितना टैक्स लगेगा। अब टोयोटा फॉर्च्यूनर भी काफी लंबी है और इंजन क्षमता भी जबरदस्त है।

ये भी पढे : 140 KM की रेंज और किमत भी बजेट में; अब आयेगा असली मजा

Toyota Fortuner की लंबाई 4.7 मीटर है और इंजन 2.8-लीटर का है। तो सरकार इस कार पर 28% जीएसटी और 22% सेस लगाती है। इसलिए हर फॉर्च्यूनर के लिए ग्राहक द्वारा भुगतान की गई कीमत का 50% सरकार को जाता है। आइए अब जानते हैं पूरी कीमत और टैक्स के बारे में…

टोयोटा फॉर्च्यूनर की वास्तविक कीमत 26.67 लाख है। कार की कीमत 28% जीएसटी मिळाय जाये तो किमत होती है 34,13,760 रुपये और उसपर भी 22% सेस लगाया जाये तो किमती होती है 41,64,787 रुपये। यह कार हमें अभी भी 45 लाख में क्यों मिलती है तो बीच के 3-4 लाख कहाँ जाते हैं? ये सवाल तो आपके मन में आया ही होगा।

जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल

ग्रीन सेस नाम का एक टैक्स होता है, जिसके लिए सरकार कुछ पैसे लेती है। यह ग्रीन सेस की रकम जोड़ने के बाद कार की कीमत 44,27,000 रुपये होती है… इस कार को बनाने वाली टोयोटा कंपनी को प्रति कार 40 से 45 हजार रुपये मिलते हैं, जबकि डीलरशिप को 1 लाख रुपये मिलते हैं। सरकार के पास निश्चित लंबाई और इंजन नियम हैं, इसलिए टैक्स बचाने के लिए हुंडई क्रेटा, मारुति ब्रेज़ा और टाटा नेक्सन की लंबाई 4 मीटर के भीतर है। इतना ही नहीं, ऑडी, बीएमडब्ल्यू जैसी कंपनियां भारत में जो कारें बेचने जा रही हैं उनकी लंबाई भी कम रखती हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment