toyota rumion launch date in india : टोयोटा इस साल सितंबर के आसपास भारत में मारुति की एमपीवी कार मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज्ड वर्जन रूमियन एमपीवी पेश करेगी। कार निर्माता पहले से ही रूमियन को दक्षिण अफ्रीका जैसे मार्केट में बेच रही है। कार निर्माता कंपनी टोयोटा और मारुति सुजुकी के बीच साझेदारी के बाद से, दोनों कंपनियां अपनी तकनिक , डिजाइन और बहुत कुछ शेअर कर रही हैं। टोयोटा किर्लोस्कर ने भारतीय मार्केट में टोयोटा ग्लैंजा का रीबैज वर्जन मारुति सुजुकी बलेनो, मारुति विटारा ब्रेज़ा का रीबैज वर्जन टोयोटा अर्बन क्रूज़र लॉन्च किया था। और अब टोयोटा एक और एमपीवी टोयोटा रुमियन पेश करनेवाली है, जो मारुति सुजुकी अर्टिगा का रीबैज वर्जन है।
महत्वपूर्ण न्यूज : एक और मेड इन इंडिया एसयूवी को मिली 5 स्टार सुरक्षा रेटिंग; XUV300 और Nexon का काम तमाम
रुमियन की बिक्री अक्टूबर 2021 की शुरुआत में दक्षिण अफ्रीका में शुरू हुई थी। कंपनी ने उसी महीने भारत में इस नाम के लिए एक ट्रेडमार्क दाखिल किया। टोयोटा की लाईन अप में पहले से ही इनोवा क्रिस्टा, इनोवा हाईक्रॉस और वेलफायर यह तीन एमपीवी शामिल हैं। रुमियन भारत में टोयोटा की चौथी एमपीवी होगी। टोयोटा रुमियन एमपीवी काफी हद तक भारत में बेची जाने वाली मारुति अर्टिगा जैसी दिखती है। हालांकि, इसके फ्रंट ग्रिल को थोड़ा मॉडिफाई किया गया है। फ्रंट में टोयोटा की बैजिंग दी गई है।
जरूर पढे : 15 रुपये प्रति लिटर मिलेगा पेट्रोल; नितीन गडकरी ने कही अहम बात
इसमें अर्टिगा की तरह ही हेडलैंप, बंपर डिजाइन, टेललाइट्स हैं। इस एमपीवी के अलॉय व्हील्स का डिजाइन भी मारुति अर्टिगा जैसा ही है। इसके अलावा रुमियन का इंटीरियर भी मारुति अर्टिगा जैसा ही है। कार के अंदर स्टीयरिंग व्हील पर टोयोटा बैजिंग है जो इसे थोड़ा अलग बनाता है।
इस एमपीवी में कंपनी ने 1.5 लीटर K-सीरीज पेट्रोल इंजन दिया है जो 103 bhp की पावर और 137 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन या तो पांच-स्पीड मैनुअल या छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक के साथ आएगा। उम्मीद है कि सीएनजी पावरट्रेन विकल्प थोड़ी देर बाद पेश किया जाएगा। अर्टिगा की तरह, रुमियन भी तीन-पंक्ति, आठ-सीटर कॉन्फ़िगरेशन में उपलब्ध होगी। एमपीवी में ऑटोमैटिक एसी, 7-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, रिवर्स पार्किंग सेंसर, एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कार प्ले कनेक्टिविटी के साथ एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, इलेक्ट्रॉनिक ब्रेक फोर्स डिस्ट्रीब्यूशन की सुविधा है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )