Traffic Challan : स्टंट करना इन दिनों एक ट्रेंड बन गया है। कई छात्र चौपहिया और दोपहिया वाहनों पर स्टंट करते नजर आ रहे हैं। कई स्टंट करते हैं और वीडियो बनाने, लाइक और व्यूज पाने के लिए अपनी जान जोखिम में डालते हैं। उन्हें दूसरों की जान की भी परवाह नहीं होती है। चलती गाड़ियों में तेज़ गति वाले स्टंट करना कई छात्रों का पसंदीदा शौक है। कई बार ये स्टंट करने वालों के वीडियो वायरल हो जाते हैं। स्टंटमैन के कारनामे देख लोग मुंह में उंगली डाल लेते हैं। खासतौर पर बाइकर्स के स्टंट देखकर सबके रोंगटे खड़े हो जाते हैं। यह स्टंट कई बार उन्हें परेशानी में भी डाल देता है। स्टंट करते समय युवा अक्सर हादसों का शिकार हो जाते हैं। अब एक स्टूडेंट का ऐसा ही स्टंट करते हुए एक वीडियो सामने आया है। खास बात यह है कि इस बार पुलिस ने सख्त कार्रवाई की है। पुलिस ने लिया हुआ एक्शन ऐसा था कि इसके बाद जिंदगी में कोई भी ऐसे स्टंट नहीं करेगा।
सार्वजनिक सड़कों पर स्टंट करना एक अपराध है और हमने बार बार हमारी ‘द गाडीवाला’ इस वेबसाइट इसका जिक्र किया है। इस वायरल वीडियो में दिख रहे छात्र पर स्टंट करने की वजह से पुलिस ने करीब डेढ़ लाख रुपये का जुर्माना लगाया है। दरअसल, उन पर स्टंट के लिए इस्तेमाल की गई कार की किमत जितना ही जुर्माना लगाया गया है। और उनकी कार को भी पुलिस ने जब्त कर लिया है।
उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा से एक वायरल वीडियो सामने आया है। जिसमें पुलिस ने आरोपी छात्र को हिरासत में लिया है। यह छात्र अपने पिता की Hyundai कार से स्टंट कर रहा था। उसका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया और फिर लोगों ने शिकायत करनी शुरू कर दी।
यह भी पढे : होंडा शाइन 100 की बढी टेंशन; अब हिरो लायेगी सबसे सस्ती और सबसे ज्यादा मायलेज देनेवाली बाईक
इतना बड़ा जुर्माना क्यों :- पुलिस को अंदाजा हो गया कि यह लड़का पहले भी कई बार नियम तोड़ चुका है। हाल ही में ट्रैफिक पुलिस स्टंट वीडियो के लिए 33 हजार रुपये का चालान काट रही थी, लेकिन जब उन्होंने गाड़ी की डिटेल भरी तो पाया कि गाड़ी में एक लाख रुपये का चालान पेंडिंग है। फिर छात्र को 1.33 लाख का चालान भरना पड़ा और कार भी पुलिस ने जब्त कर ली।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)