tyre speed rating : वाहनों के महत्वपूर्ण पार्ट्स में से टायर एक हैं। वाहनों के टायर में हम जब हवा भरने जाते है या फिर टायर बदलने जाते है तो हमें टायर पर नंबर लिखे हुए दिखाई देते हैं। जिसके बारे में हमें कोई जानकारी नहीं होती। क्या आपक इन नंबर्स का मतलब जानते हैं ? टायर की साइड वॉल पर 225/50R 17 87V जैसे कुछ नंबर होते हैं। लेकिन हमें इसके बारे में कुछ भी पता नहीं होता हैं। ये नंबर टायर की चौड़ाई, साइडवॉल, ऊंचाई, रिम के आकार, टॉप के आकार और भार क्षमता के बारे में जानकारी देते हैं।
टायर की साइड वॉल पर लिखे नंबर के आखिर के अल्फाबेट टायर की अधिकतम टॉप स्पीड लिखी जाती है। यहा पर अलग अलग अल्फाबेट लिखे होते हैं। जो अलग-अलग टॉप स्पीड दिखाते हैं। इसी तरह टायर पर और भी अलग-अलग अल्फाबेट लिखे होते हैं। पहले तीन अंक मिमी में टायर की चौड़ाई के बारे बताते हैं। इसके बाद दो अंक टायर की साइडवॉल ऊंचाई बताते है। इसके आगे लिखे नंबर आपकी गाडी के रिम का साइज दिखाते है। उसके बाद की संख्या लोड इंडेक्स को और आखरी अल्फाबेट स्पीड इंडेक्स को दर्शाता है।
जरूर पढे : आपकी कार को अंदर से खोखला बना रहे पेट्रोल पंप! ऐसे पहचाने तेल का खेल
225/50R 17 87V इसमें 225 mm टायर की चौड़ाई दिखाता है, 50R आपकी गाडी की साइडवॉल की ऊंचाई दिखाता है। 17 मतलब रिम का साइज और 87 नंबर लोड इंडेक्स दिखाता हैं। V अल्फाबेट स्पीड इंडेक्स को दर्शाता है। अगर आप टायर देखकर उन गाड़ियों की स्पीड जानना चाहते हैं तो टायर पर दिए गए नंबर से इसकी पहचान कर सकते है। आपको इन सब बातों की जानकारियां होंगी तो ये आपके लिए फायदेमंद होगा।
यह भी पढे : हर दिन 100 से ज्यादा लोग खरीद रहे ‘ये’ स्कूटर; मात्र 9 रुपये में चलती है 75 किलोमीटर
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)