Ujaas : देश में इलेक्ट्रिक व्हेइकल्स की लहर आ गयी है और छा रही है। अब दिन ब दिन लोग इलेक्ट्रिक व्हेइकल्स खरीदने के लिये प्रायोरिटी दे रहे है। इलेक्ट्रिक स्कूटर्स भी अब काफी डिमांड में है। ओला, एथर, ओकीन्वा, बिगोस और टीव्हीएस जैसी कंपनीया इस सेग्मेंट में काफी रिसर्च कर के इलेक्ट्रिक स्कूटर्स लौंच कर रही है। मार्केट में अब कुछ नई कंपनीया भी आई है, जो कुछ अनोखा फिचर देकर या कम किमत में अच्छे फीचर्स देकर ग्राहको को अपने तरफ आकर्षित कर रही है।
मार्केट में अब सबसे सस्ती और सबसे मस्त इलेक्ट्रिक स्कूटर्स पेश हुई है। Ujaas कंपनी के Ujaas Ezy इलेक्ट्रिक स्कूटर्स को अब मार्केट में लौंच किया है। किमत कम और रेंज ज्यादा होने के कारण बहोत कम समय में यह स्कूटर लोकप्रिय हो रहा है। 60V/28Ah का बेहतरीन बैटरी पैक, 250 वॉट की मोटर के वजह से इस स्कूटर का परफॉमेंस अच्छा है।
यह भी पढे : ओला की होगी बोलती बंद! मार्केट में तहलका मचाने आ रहा है एथर 450 एपेक्स इलेक्ट्रिक स्कूटर
एक बार चार्ज करने पर 60 किलोमीटर दुरी यह स्कूटर तय करती है और इसकी किमत 32 हजार रुपये है। देश सबसे सस्ता और मस्त स्कूटर अभी बाजार में बिक्री के लिये उपलब्ध है। अगर आपके पास पुरे पैसे नहीं है तो आप इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को emi पर भी घर ले जा सकते है। आपको महीने – महिने 1024 रुपए की किस्त देनी होगी।
जरूर पढे : महिंद्रा एंड महिंद्रा को बड़ा झटका; हुआ 4,11,50,120 रुपये का नुकसान!
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )