Upcoming Royal Enfield Bikes In 2024 : रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक लोकप्रिय हैं। पिछले महीने कंपनी ने बाइक ‘बुलेट 350’ लॉन्च की थी। कंपनी के पास 350 सीसी से लेकर 1000 सीसी तक की कई बाइक उपलब्ध हैं। कंपनी ऑफरोड, लॉन्ग ड्राइव, डेली रूटीन जैसे कई सेगमेंट में बाइक बनाती है। मौजूदा समय में टू-व्हीलर सेगमेंट में यह एकमात्र कंपनी है, जो अपनी बाइक्स पर कोई डिस्काउंट नहीं देती है। आइए अब जानते हैं कि कंपनी आने वाले नए साल में कौन सी बाइक लॉन्च करने जा रही है। (Upcoming Royal Enfield Bikes In 2024)
Royal Enfield Shotgun 650 : 650 सीसी सेगमेंट में भारत में बहुत कम बाइक उपलब्ध हैं। इस बाइक का लिमिटेड वर्जन 2024 में लॉन्च किया जाएगा। पूरे भारत में सिर्फ 25 बाइक्स लॉन्च की जाएंगी। फुटपेग, सीटें, हैंडलबार, पहिए संशोधित किए जाएंगे। यह दमदार बाइक 650 सीसी सेगमेंट में काफी लोकप्रिय है।
Royal Enfield Hunter 450 : हंटर एकमात्र ऐसी बाइक है जो 450 सीसी सेगमेंट में दमदार है। बाइक के नाम की तरह ही इस बाइक का लुक भी बेहद आकर्षक यानी लाजवाब है। यह बाइक 452 cc सिंगल-सिलेंडर लिक्विड-कूल्ड DOHC फोर-वाल्व इंजन के साथ अगले साल लॉन्च की जाएगी।
ये भी पढे : 2024 में टाटा करेगा हंगामा; लॉन्च होंगी 3 नई ईवी
Royal Enfield Classic Bobber 350 : रॉयल एनफील्ड के पास 350 सीसी सेगमेंट में कई बाइक हैं। रॉयल एनफील्ड 350 सीसी सेगमेंट में सबसे ज्यादा बाइक बेचने वाली कंपनी है। बाइक को 349 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड SOHC इंजन के साथ लॉन्च किया जाएगा। इस बाइक में व्हाइटवॉल टायर, उठा हुआ हैंडलबार और रिमूवेबल पिलियन सीट दी जाएगी।
जरूर पढे : होंडा सीबी 350 या रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350; कौनसी बाईक है सबसे बेस्ट ?
Royal Enfield Scrambler 650 : अब तक इस बाइक की टेस्टिंग के वीडियो और तस्वीरें वायरल हो चुकी हैं। यह बाइक ऑफरोड के लिए बेस्ट है क्योंकि इसका ग्राउंड क्लीयरेंस जबरदस्त है। इस बाइक का व्हीलबेस लंबा है। यह बाइक भी अगले साल लॉन्च होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )