रोडपर रोमान्स करना पड़ा महंगा; लगा 21 हजार रुपये का जुर्माना

Viral Video : वर्तमान समय में कई लोगों को सड़क पर रोमांस करने का क्रेज है। यहां तक ​​कि कुछ कपल्स चलती बाइक पर, सिग्नल पर, रिक्शे में रोमांस करते भी पाए गये हैं। कुछ दिन पहले दिल्ली मेट्रो में सरेआम रोमांस करते एक जोड़े का वीडियो वायरल हुआ था। अब उत्तर प्रदेश से एक बाइकर कपल का रोमांटिक वीडियो सामने आया है।

इस वायरल वीडियो की वजह से ये कपल को काफी बडा जुर्माना भरना पडेगा। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कपल सड़क पर तेज रफ्तार से गाड़ी चलाते हुए अजीब तरीके से बैठा हुआ है। होंडा सीबीआर पर लड़के के पीछे बैठने की बजाय लड़की आगे बैठी है, वो भी लड़के के तरफ मुह कर के … खास बात ये है कि इस कपल ने हेलमेट भी नहीं पहना है और उनकी बाईक तेज रफ्तार से चल रही है।

जरूर पढे : टोयोटा ने भारत में लाया चलता-फिरता महल; SUV नहीं, दुनिया का आंठवा अजूबा है

जब ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 21 हजार रुपये का जुर्माना भरने को कहा। गाजियाबाद ट्रैफिक पुलिस ने यह कार्रवाई की है। पॉल्यूशन अंडर कंट्रोल (PUC) नहीं होने पर 10 हजार का जुर्माना है, जबकि गलत तरीके से लगाई हुई नंबर प्लेट होने पर 5 हजार का जुर्माना देना होगा। बिना लाइसेंस स्टंट करने पर बाईक मालिक पर 5 हजार का जुर्माना लगाया गया है। हेलमेट नहीं पहनने पर 1 हजार का जुर्माना लगाया गया है।

यह भी पढे : नेक्सोन को छोडो! 10.6 लाख में मिल रही है डुअल क्लाइमेट कंट्रोलवाली कार; किमत कम, फीचर्स ज्यादा

बिना किसी अनुमति के ऐसी अजीब बाईक चलाने से इस कपल और सड़क से गुजर रहे अन्य लोगों की जान को खतरा हो सकता है। अगर आप ऐसे स्टंट करना चाहते हैं तो अपनी प्रायव्हेट प्रोपर्टी में करें और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए करें, ऐसी अपील पुलिस ने की है।

image 2

व्हिडीओ देखने के लिये क्लिक करे

एक क्लिक में पढे महत्वपूर्ण न्यूज : 90 किलोमीटर रेंज देने वाला शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लौंच; किमत है सिर्फ 56,850 रुपये

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें https://chat.whatsapp.com/JzerC9H8qeBDcjbJCIwUsC )

Leave a Comment