कुल बनकर स्टंट करना इस लड़की को पडा महंगा; देखिए, कैसा हुआ हाल । Viral Video

Viral Video : बाइक्स को घुमाना, बाइक्स पर स्टंट करना, घर के बाहर बाइक्स के साथ खेलते बैठना, लड़कों का शौक होता है, लेकिन आजकल लड़कियां भी इस शौक को पालने लगी हैं। पहले स्टंट शौक या शौक के तौर पर किए जाते थे। लेकिन अब लाइक और विव्ज के लिए बाइक्स पर स्टंट किए जाते हैं। अब सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें एक लड़की ने स्टंट कर खुद को बेवकूफ बना लिया है और सब उसपे हस रहे है।

सोशल मीडिया स्टारडम देता है। हर कोई यहां लोकप्रिय होना चाहता है। कुछ लोग इसके लिए जी-जान से मेहनत करते हैं तो कुछ बेहूदा हरकतें कर सुर्खियों में बने रहने की कोशिश करते हैं। कुछ लोग अनजाने में गलतियां करते हैं, तो वीडियो को लाइक और व्यूज मिलते हैं। अब इस वायरल वीडियो में ये लड़की एक ही समय पर स्टाइल और स्टंट करने गई और मुंह के बल गिर गई।

यह भी पढे : भारत में नए ट्रैफिक नियम; टायर पर आज से लगेगा 20 हजार का चालान

वीडियो में लड़की बड़े ही अनोखे अंदाज से मोटरसाइकिल पर बैठने की कोशिश कर रही थी, लेकिन बाइक पर बैठने के बजाय वह जमीन पर गिर गई। इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स खूब मजे ले रहे हैं। अब इस वीडियो को देखकर आपको हंसी भी आएगी और अफ़सोस भी… लेकिन उसके लिए आपको वीडियो देखना होगा।

https://twitter.com/TheBest_Viral/status/1647680970043129857?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1647680970043129857%7Ctwgr%5E21b5b0e98426e05670b5a8eaa3a5f2aefa0bc791%7Ctwcon%5Es1_&ref_url=https%3A%2F%2Fndtv.in%2Fzara-hatke%2Fknow-how-not-to-sit-on-bike-see-here-girl-motorcycle-stunt-viral-wrong-bike-stunt-ladki-ka-stunt-video-3956952

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Leave a Comment