Wrangler : अभी मार्केट में Maruti jimny आणि Mahindra Thar की क्रेझ चल रही है। पुराने जमाने में भी थार की कोई स्पर्धा नहीं थी। लेकीन अब मारुती सुझुकी ने यह स्पेस देखकर जीम्नी को लौंच करने की घोषणा की है। और दिन ब दिन जीम्नी को काफी बुकिंग्स मिल रही है। ये दोनो गाडीयो का खेल जल्द ही खत्म होनेवाला है। क्यूंकी Jeep कंपनी अब अपनी लोकप्रिय Wrangler को अपडेट कर के जल्द ही मार्केट में लानेवाली है। इस नई गाडी में काफी बदलाव देखने को मिलेंगे।
अब नई अपडेट हुई एसयूव्ही Wrangler में आपको हायटेक फीचर्स और टेक्नोलॉजी मिलेगी। और इसका इंजिन भी अधिक पॉवरफुल होगा। न्युयोर्क में हुये ऑटो एक्स्पो में इस नई गाडी अनवील किया गया है। और एक महत्वपूर्ण बात ऐसे है की, यह गाडी अब ज्यादा अट्रैक्टिव दिखेगी, इसके बाहरी डिझाईन में भी काफी बदलाव किया गया है।
यह भी पढे : होंडा शाइन बनी सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक; पैसे नहीं हैं तो कंपनी ने दिया यह ऑफर
इसकी किमत के बारे में कंपनी में कुछ बताया नही है। 12 के आसपास इसका मायलेज होगा। फीचर्स की बात करे तो इस Wrangler SUV में हार्ड और सॉफ्ट रूफ ऐसे दोनों ऑप्शन है सिर्फ यह नहीं, इसमें स्काई वन-टच पावरटॉप भी है 12.3-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, प्लग-इन हाइब्रिड सिस्टम, 9-स्पीकर अल्पाइन स्टीरियो सिस्टम, नप्पा लेदर सीट्स, इंटीग्रेटेड ऑफ-रोड कैमरा भी इस Wrangler में दिया गया है।
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)