Xiaomi Electric Car : कुछ दिन पहले Xiaomi ने अपनी बहुप्रतीक्षित इलेक्ट्रिक कार को पेश किया था। आखिरकार कंपनी ने इस कार को चीन में लॉन्च कर दिया है। चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Xiaomi ने अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Su7 लॉन्च कर दी है। टेक दिग्गज ने एक इवेंट में इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत की घोषणा की। इसकी खास बात यह है कि इस कार की कीमत टेस्ला मॉडल 3 से भी कम है।
ये भी पढे : हुंडई का बड़ा झटका! अचानक वापस बुलाई ये लोकप्रिय कार
Xiaomi ने SU7 इलेक्ट्रिक कार को 2,15,900 युआन की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। कंपनी ने कहा है कि वह इस महीने से अपने ग्राहकों को SU7 की डिलीवरी शुरू कर देगी। इस कार को चीन के कई शोरूमों में प्रदर्शित किया गया। टेक दिग्गज ने पहली बार इस साल की शुरुआत में मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में SU7 को प्रदर्शित किया था। इस कार की लंबाई 4 हजार 997 मिमी, चौड़ाई 1 हजार 963 मिमी और ऊंचाई 1 हजार 455 मिमी है।
ये भी पढे : सिर्फ 10 लाख रुपये में मिलेगी देश की सबसे सेफ कार; टाटा का बडा धमाका!
Xiaomi की इस कार के तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं। पहले वेरिएंट में 73.6 kWh की बैटरी है। कंपनी ने दावा किया है कि इस वेरिएंट की रेंज करीब 700 किलोमीटर है। इसकी कीमत 2,15,900 चीनी युआन यानि करीब 25 लाख रुपये है। कंपनी ने दावा किया है कि इस कार का दूसरा वेरिएंट Xiaomi SU7 Pro 830 किलोमीटर की रेंज देता है। इसमें 94.3kWh की बैटरी है। इसकी कीमत 2,45,900 युआन यानि करीब 28.5 लाख रुपये है। टॉप मॉडल Xiaomi SU7 Max में 101kWh की बैटरी है। कंपनी ने दावा किया है कि इसकी रेंज करीब 900 किलोमीटर है। इसकी कीमत 2,99,900 युआन यानि लगभग 35 लाख रुपये है।
जरूर पढे : मारुती डिझायर की बोलती बंद! मार्केट में आ रहा है सबका बाप