Xiaomi SUV7 : लोकप्रिय टेक कंपनी Xiaomi चीनी मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Xiaomi SUV7 लॉन्च करने जा रही है। यह इलेक्ट्रिक सेडान अगले साल तक लॉन्च होगी। Xiaomi की SU7 इलेक्ट्रिक कार टेस्ला मॉडल 3 को टक्कर देगी। Xiaomi SUV7 इलेक्ट्रिक सेडान का फ्रंट लुक मैकलेरन कार जैसा होगा। पीछे की तरफ स्लिम रैपअराउंड टेल लाइट्स, कनेक्टिंग लाइट बार्स, रियर विंग और लिडार टेक्नोलॉजी, 19 और 20 इंच के अलॉय व्हील देखने को मिलेंगे।
ये भी पढे : अब टोयोटा इनोवा हाइक्रॉस दिखेगी नये अवतार में; देखें, नया लुक
Xiaomi की पहली इलेक्ट्रिक कार इंटीरियर और फीचर्स के मामले में भी काफी अच्छी होगी। यह एक काफी लंबी कार है जिसकी लंबाई 4,997 मिमी, चौड़ाई 1,963 मिमी और ऊंचाई 1,440 मिमी है। Xiaomi SU7 की व्हीलबेस लंबाई मॉडल 3 से अधिक लंबी है। (Xiaomi SUV7)
जरूर पढे : खत्म हुआ महिंद्रा थार 5 डोर का इंतजार; ‘इस’ महिने में होगी लौंच
Xiaomi SU7 को दो पावरट्रेन के साथ पेश किया जाएगा एक सिंगल मोटर या एक डुअल मोटर, ऑल व्हील ड्राइव के साथ। जिसमें रियर व्हील ड्राइव में यह 299 hp पावर और टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा होगी। साथ ही इसमें 4-व्हील ड्राइव वर्जन में डुअल मोटर होगी और यह 673 एचपी की पावर के साथ 265 किमी प्रति घंटे की टॉप स्पीड के साथ आएगी। Xiaomi की इलेक्ट्रिक सेडान को दो तरह के बैटरी पैक के साथ पेश किया जाएगा। मार्केट में एसयू7 के तीन व्हर्जन उपलब्ध होंगे, जिन्हें SU7, SU7 प्रो और SU7 मैक्स नाम दिया गया है। अगले साल की शुरुआत में यह कार चिनी मार्केट में लॉन्च होगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )