Yakuza Electric Car : देश में इलेक्ट्रिक कार खरीदने वाले ग्राहकों की संख्या दिन ब दिन बढ़ती जा रही है। पेट्रोल और डीजल के बढते दामों के कारण लोग इलेक्ट्रिक कारों की ओर स्विच कर रहे हैं। इलेक्ट्रिक कारों की कीमत ज्यादा होने के कारण बहुत से लोग इन्हें खरीदने से झिझकते हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक कार खरीदना चाहते है और आपका बजट कम है इसलिये इलेक्ट्रिक कार खरीदने से कतरा रहे हैं तो अब चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। क्योंकी मार्केट में एक ऐसी इलेक्ट्रिक कार है जो 2 लाख रुपये में आती है। याकूज़ा करिश्मा सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार है जिसे आप 2 लाख से कम कीमत में खरीद सकते हैं।
ये भी पढे : 2024 में रॉयल एनफील्ड लौंच करेगी ये 4 बाइक; देखें, पूरी जानकारी
Yakuza EV ने मार्केट में सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार (Yakuza Electric Car) लॉन्च की है। हरियाणा स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता कंपनी याकुजा ने देश की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार याकुजा करिश्मा लॉन्च की है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत सिर्फ 1.70 लाख रुपये है। यह कार कई स्पोर्ट्स बाइक्स से सस्ती है। याकुज़ा करिश्मा एक 3 सीटर इलेक्ट्रिक कार है। इस इलेक्ट्रिक कार में एलईडी डीआरएल, प्रोजेक्टर हेडलैंप, एलईडी फॉग लैंप, चौड़ी ग्रिल, क्रोम डोर हैंडल, कनेक्टेड एलईडी टेल लैंप, पावर विंडो, बॉटल होल्डर जैसे फीचर्स शामिल हैं। आपको सनरूफ, पुश स्टार्ट/स्टॉप बटन, स्पीकर, ब्लोअर, इंस्ट्रूमेंट डिस्प्ले, रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर्स भी मिलेंगे।
जरूर पढे : बंद हुई भारत की ‘ये’ पॉपुलर बाइक; बजाज कंपनी पर ग्राहक हुये नाराज
याकुजा करिश्मा की इलेक्ट्रिक कार में 60v42ah बैटरी है। एक बार फुल चार्ज करने पर यह कार 50-60 किलोमीटर तक की रेंज दे सकती है। इस कार को 0 से 100 %चार्ज होने में 6-7 घंटे का समय लगता है। भारत में याकूज़ा करिश्मा की एक्स-शोरूम कीमत 1.79 लाख रुपये से शुरू होती है। याकुजा करिश्मा की कीमत एक मोटरसाइकिल से भी कम है। अगर आप इस कार को खरीदना चाहते हैं तो Yakuza EV की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर बुकिंग कर सकते हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )