3 Best Electric Scooters to Buy this Diwali: पेट्रोल-डीजल की चिंता छोड़ दो, इस दिवाली ख़रीदे ‘इन’ इलेक्ट्रिक स्कूटरों को!
3 Best Electric Scooters to Buy this Diwali: इस दिवाली अगर आप स्कूटर खरीदना चाह रहे है तो आपके लिए हम 3 बेस्ट सेलिंग इलेक्ट्रिक स्कूटरों की लिस्ट लाए है। आप इनमें से एक स्कूटर खरीद सकते है।
Simple One E-Scooter:

कंपनी ने पहली प्री-बुकिंग जुलाई 2022 में शुरू की थी। सिंपल वन स्कूटर की डिलीवरी सितंबर में शुरू हो चुकी है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 203 किमी की रेंज प्रदान करता है और एक बार चार्ज करने पर 236 किमी तक चल सकता है। स्कूटर 8.5 kW इलेक्ट्रिक मोटर से लैस है जो 72 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है।

ओला का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 181 किमी की रेंज ऑफर करता है। यह 5.5 kW की मोटर द्वारा संचालित है जो मोटर शाफ्ट पर 58 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इलेक्ट्रिक करेंसी को आगे बढ़ाते हुए कंपनी साल 2024 में अपनी पहली ई-कार लॉन्च करने की तैयारी में है।
Hero Electric:

हीरो का यह इलेक्ट्रिक स्कूटर एक बार फुल चार्ज होने पर 42 किमी/घंटा की रेंज ऑफर करता है। इलेक्ट्रिक स्कूटर के मामले में इसकी बाजार हिस्सेदारी 18.32 फीसदी है। इसे चार्ज होने में भी 4-5 घंटे का समय लगता है। इसमें 51.2V/30 Ah का डबल बैटरी सेट है।

यह भी पढ़े: BYD Atto 3 electric SUV: भारत मे तहलका मचाने आई ‘यह’ नई इलेक्ट्रिक कार, जानिए EV की सभी खास बातें!
( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://wa.me/919850875845?text=I-am-interested%20)