4 Best Cars for Small Families: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार हो रही बढ़ोतरी के चलते छोटे परिवारों की नजर अब बड़ी SUV की जगह अब एंट्री लेवल कारों पर है. अगर आप भी अपने परिवार के लिए कार लेने की सोच रहे है तो इस लेख में बेहतरीन माइलेज वाली कारों के बारे में जानकारी दी गई है।
भारत में नई कार खरीदते वक्त लुक्स और परफॉर्मेंस के साथ-साथ इसके माइलेज पर भी काफी ध्यान दिया जाता है। मौजूदा समय में देश में कई गाड़ियां अच्छे माइलेज के लिए जानी जाती हैं. मारुति सुजुकी से लेकर टाटा, हुंडई जैसे ब्रांड के वाहन न सिर्फ परफॉर्मेंस में बेहतरीन हैं बल्कि माइलेज के मामले में भी बेहतरीन परफॉर्मर हैं।
Maruti Suzuki Celerio : मारुति सुजुकी की छोटी हैचबैक सेलेरियो माइलेज के मामले में इस लिस्ट में सबसे ऊपर है। यह डुअलजेट K10, 3-सिलेंडर 1.0L पेट्रोल + CNG इंजन के साथ आता है, जो 56 बीएचपी और 82 एनएम का टार्क जनरेट करता है। यह CNG पर 35.60 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है। इसके अलावा सेलेरियो पेट्रोल पर 26.68 kmpl का माइलेज देती है। Celerio CNG वैरिएंट की कीमत Rs. 6.68 लाख से शुरू है।
Maruti Suzuki WagonR: मारुति की सबसे ज्यादा बिकने वाली WagonR लिस्ट में दूसरे नंबर पर है. CNG पर यह 34.05 किमी/किलोग्राम का माइलेज देती है, जबकि पेट्रोल पर यह 25.19 किमी/लीटर का माइलेज देती है। WagonR के CNG वेरिएंट की कीमत 6.42 लाख रुपये से शुरू होती है।
Maruti Suzuki Alto : मारुति सुजुकी ऑल्टो 800 इस समय देश की सबसे छोटी और सस्ती कार है। यह इस सूची में तीसरे स्थान पर है। यह CNG पर 31.59 kmpl और पेट्रोल पर 22 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 0.8-लीटर इंजन है जो 40 bhp और 60 Nm का टार्क जनरेट करता है। ऑल्टो के सीएनजी वेरिएंट की कीमत Rs. 5.02 लाख से शुरू
Maruti Suzuki Dezire: मारुति सुजुकी डिजायर देश की तीसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली कार है। माइलेज की बात करें तो यह इस लिस्ट में चौथे नंबर पर है। यह सेडान कार 31.12 kmpl का माइलेज देती है। इसमें 1.2-लीटर K12C डुअलजेट इंजन है जो 76 बीएचपी और 98.5 एनएम टॉर्क जेनरेट करता है। इसके सीएनजी वेरिएंट की कीमत 8.22 लाख रुपये से शुरू होती है।