kia carens discount : भारत में इस समय सात सीटर गाड़ियों की डिमांड है। भारत में फिलहाल सात सीटर सेगमेंट की बहुत कम गाड़ियां उपलब्ध हैं। खास बात यह है कि इन गाड़ियों की बिक्री दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है। अब एक ख़ुशी की खबर है. अगर आप भी सात सीटर कार खरीदना चाहते हैं तो यह खबर आपके लिए है। इस खबर को सेना के जवानों या सेना जवानों के परिवार के सदस्यों के साथ साझा करें।
CSD (Canteen Stores Department) में से अब आप 7-सीटर एमपीवी किआ केर्न्स को खरीद सकते हैं इस सात सीटर कार पर जीएसटी नहीं लगेगा। यानी अब इस कार को खरीदने पर आपको डेढ़ लाख रुपये की बचत होगी।
ये भी पढे : स्टैंड की जरुरत खत्म; ये है देश का पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर
फरवरी 2024 में किआ कैरेंस की CSD प्राइस लिस्ट | ||
वैरिएंट | पावरट्रेन | CSD कीमत |
प्रीमियम 7 | 1.5L नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल | Rs. 9,51,864 |
प्रीस्टीज 7 | 1.5L नॉर्मल पेट्रोल मैनुअल | Rs. 10,80,992 |
प्रीस्टीज 7 | 1.5L टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक (ACMT) | Rs. 12,28,204 |
लग्जरी प्लस 7 | 1.5L टर्बो पेट्रोल ऑटोमैटिक (DCT) | Rs. 17,11,241 |