Self Balancing Scooter : ये है देश का पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर; स्टैंड की जरुरत खत्म

thegadiwala
2 Min Read

Self Balancing Scooter : इस समय भारतीय ऑटो सेक्टर में कई तरह के इनोवेशन और रिसर्च चल रहे हैं। मौजूदा समय में कई स्कूटरों में ऐसी तकनीक होती है कि अगर स्कूटर का स्टैंड नीचे हो तो स्कूटर स्टार्ट नहीं होता है। लेकिन अब जबरदस्त इनोवेशन वाला एक स्कूटर सामने आया है। अब स्टैंड की जरूरत खत्म हो गई है क्योंकि देश का पहला और एकमात्र सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर आ गया है। यह सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर आपको कई फायदे देगा। इससे कंपनी ने ऑटो एक्सपो में ऐसा सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर पेश किया था।

- Advertisement -

ये भी पढे : प्लैटिना और पैशन के छक्के छुडाने मार्केट में आयी होंडा की नई बाइक; मिल रही है 10 साल की वारंटी

अब आईआईटी के छात्र विकास पोद्दार और आशुतोष ने एक शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर कॉन्सेप्ट पेश किया है। इस स्कूटर का निर्माण बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी लिगर मोबिलिटी द्वारा किया गया है। दिलचस्प बात यह है कि कंपनी ने सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर के 2 वेरिएंट भी लॉन्च किए हैं जिनके नाम liger X और liger X हैं। ये स्कूटर आपको दुर्घटनाओं से बचा सकते हैं। सेल्फ-बैलेंसिंग इलेक्ट्रिक स्कूटर सेल्फ-बैलेंसिंग स्कूटर हैं। अगर आप इस स्कूटर को चला रहे है, और कोइ पीछे या आगे से टक्कर मारता है तो आपके जमीन पर गिरने के चांस बहुत कम होते हैं।

जरूर पढे : घूम गया लोगों का मूड! पेट्रोल, डीझेल, सिएनजी छोडकर इस कंपनी की इलेक्ट्रिक कार पर टूट पड़े लोग

यह इलेक्ट्रिक स्कूटर सिंगल चार्ज पर 60 किलोमीटर तक की रेंज दे सकता है। इस Self Balancing Scooter की टॉप स्पीड 65 किमी प्रति घंटा है। आने वाले साल में हम इस स्कूटर को भारत की सड़कों पर दौड़ते हुए देखेंगे। इस स्कूटर का प्रोडक्शन कंपनी औरंगाबाद (महाराष्ट्र) में शुरू कर सकती है। कंपनी ने अभी इस स्कूटर की कीमत के बारे में जानकारी नहीं दी है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment