Top Five Affordable Cars With Air Purifier :
Hyundai i20 : हुंडई i20 के लेटेस्ट जनरेशन मॉडल में कंपनी एयर प्यूोरिफायर सिस्टम दे रही है। नई i20 के Asta (O), Asta Turbo और Asta CVT वैरिएंट में प्यूोरिफायर सिस्टम आता है। हुंडई आई20 की प्राइस 7.07 लाख से शुरू होकर 11.62 लाख तक जाती है। हुंडई आई20 कुल 19 वेरिएंट्स में उपलब्ध है – आई20 का बेस मॉडल मैग्ना है और टॉप वेरिएंट हुंडई आई20 एस्टा ऑप्शनल टर्बो डीसीटी ड्यूल टोन की प्राइस ₹ 11.62 लाख है। (car hyundai i20 price) (best air purifier car)
Nissan magnite : आप अगर कम दाम की कारों में एयर प्यूरिफायर फीचर्स चाहते हैं तो आपके लिए निसान मैग्नाइट अच्छा विकल्प है। निसान मैग्नाइट के XV वेरिएंट से ऊपर के सभी वेरिएंट्स में आपको एयर प्यूरिफायर मिल जाएंगे। निसान मैग्नाइट के शुरुआती वेरिएंट 6 लाख रुपये से कम में मिलता है. लेकिन इसका टॉप वेरिएंट की कीमत 10 लाख रुपये से भी ऊपर है. इसके बेस वेरिएंट की एक्स शोरूम दिल्ली की कीमत 5.97 लाख रुपये है, जबकि इसका टॉप वेरिएंट 10.79 लाख रुपये में मिलता है. (nissan magnite price on road)
Tata Nexon : भारत में एयर प्यूरिफायर फीचर वाली कारों में टाटा नेक्सॉन भी है। बेस्ट सेलिंग एसयूवी में से एक टाटा नेक्सॉन के XZ+(HS), XZA+(HS), XZ+(P) और XZA+(P) वेरिएंट्स में एयर प्यूरिफायर फीचर है। इस कार की कीमत 7.60 लाख रुपये से लेकर 14.08 लाख रुपये तक की है. (tata nexon price on road)(best air purifier car)
यह भी पढे : भारतीयों को मिली 2 और सबसे सुरक्षित कारें; मिली 5 स्टार रेटिंग
Kia Sonet : किआ सॉनेट ये कार कंपनी की टॉप सेलिंग कॉम्पैक्ट एसयूवी कार है। किआ सॉनेट के HTX Plus वेरिएंट और इसके ऊपर वाले वेरिएंट्स में एयर प्यूरिफायर मिल रहे हैं। किया सॉनेट की एक्स-शोरूम कीमत 6.89 लाख रुपये से 13.55 लाख रुपये के बीच है। (kia sonet price on road)
Renault Kiger : रेनो काइगर भी अच्छा ऑप्शन है, जिसमें स्मार्ट प्लस ऐक्सेसरी पैक के तहत RXZ वेरिएंट में एयर प्यूरिफायर मिलता है। काइगर के लिए ऐक्सेसरी पैक की कीमत भी करीब 40 हजार रुपये है। वहीं इस कार की कीमत की बात करें तो ये कार आपको 5.99 लाख रुपये से लेकर 10.62 लाख रुपये तक कीमत में मिल जाएगी. (renault kiger price on road) (Top Five Affordable Cars With Air Purifier)
(🚘 बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/JfFD2GIuJX80rWCTc2NsLU )