Cheapest 7 Seater Car in India: अगर आपका परिवार बड़ा है आपके परिवार के लिए एक कम्फर्टेबल गाडी खरीदने की सोच रहे हो, तो बाजार में आपको कई 7 सीटर SUV विकल्प दिखाई देंगे। हालाँकि बात बजट की आती है टी यह गाड़ियाँ काफी महँगी होती है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है।
कम कीमत में बढ़िया गाड़ियों का विकल्प देने वाली भारतीय कंपनी मारुती सुझुकि अपनी 7 सीटर गाडी का नया अवतार पेश कर चुकी है। गौरतलब है की यह बजट और माइलेज के हिसाब से आम आदमी के लिए सबसे किफायती साबित हो सकती है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते है।
मारुति सुजुकी ने अपनी Eeco कार (Maruti Suzuki Eeco) को नए अवतार में भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपडेटेड Eeco MVP को 5.10 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। नए अवतार में कार को एक्सटीरियर के साथ-साथ अपग्रेड भी दिया गया है। यह पेट्रोल इंजन के साथ CNG किट में भी उपलब्ध होगी।
इंजन और माइलेज
Eeco MVP में अब मारुति का नया 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन है। इस इंजिन की क्षमता कमाल है। यह 6,000 RPM पर 80.76 PS की पावर और 104.4 nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। यह पुराने इंजन से ज्यादा पावरफुल है।
कंपनी की माने तो पेट्रोल इंजन में इसका माइलेज 20.20 किमी/लीटर और CNG के साथ 27.05 किमी/किलोग्राम है। पिछले इंजन की तुलना में यह 29 प्रतिशत अधिक शक्तिशाली और कुशल है।
अन्य विशेषताएँ
इस गाड़ी में आपकी फॅमिली आराम से सफर कर सकती है। इसमें रिक्लाइनिंग फ्रंट सीटें, केबिन एयर फिल्टर दिया गया है। इसमें नया डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नया स्टीयरिंग व्हील और एसी के लिए रोटरी कंट्रोल्स दिए गए हैं। सेफ्टी फीचर्स में इंजन इमोबिलाइजर, हैजर्ड स्विच, ड्यूल एयरबैग, दरवाजों और खिड़कियों के लिए चाइल्ड लॉक और रिवर्स पार्किंग सेंसर शामिल हैं।