BMW X3 : जर्मन कंपनी बीएमडब्ल्यू लग्जरी कार निर्माता कंपनीयों में से सबसे टॉप की कंपनी है l हाल ही में बीएमडब्ल्यू ने भारत में अपनी नई एसयूवी BMW x3 m340i को लॉन्च किया है। एसयूवी बीएमडब्ल्यू एक्स3 की एक्स-शोरूम कीमत 86.5 लाख रुपये इतनी है। लेकीन नए ऑफर के तहत आप सिर्फ 5 लाख रुपये मैं इस कार को बुक कर सकते है, इसकि बुकिंग शुरु हो चुकी है। इसे कंप्लीटली बिल्ट यूनिट (CBU) के रूप में लाँच किया जाएगाl इस कार को लिमिटेड नंबर्स में ही भारत में लाया जाएगा l
शानदार लुक और जबरदस्त फीचर्स :
SUV को M340i सेडान के समान इंजन द्वारा संचालित किया जाता है जो कि, 3.0-लीटर, 6-सिलेंडर इन-लाइन पेट्रोल इंजन है। इस इंजन का पावर 355 बीएचपी और पीक टॉर्क 500 एनएम है। यह पैडल शिफ्टर्स के साथ 8-स्पीड ऑटोमैटिक स्टेपट्रॉनिक स्पोर्ट ट्रांसमिशन से जुड़ा है। बीएमडब्ल्यू का दावा है कि यह कार 4.9 सेकंड में 0 से 100 KMPH की Speed दे सकती है और सबसे बडी बात यह है की इसकी टॉप स्पीड 250 किमी प्रति घंटा है।
BMW को शानदार लुक और फीचर्स के साथ लाँच किया है l इसमें मैट्रिक्स फंक्शन से लेकर एलईडी हेडलाइट्स, 20 इंच के अलॉय व्हील्स, एलईडी टेललाइट्स और कई अन्य खास एक्सटीरियर फीचर्स मिल रहे है । इस BMW में कार्बन फाइबर ट्रिम फिनिश के साथ ऑल ब्लैक इंटीरियर मिलता है। जिसमें सेंटर कंसोल में स्टीयरिंग व्हील, एम-स्पेसिफिक सीट बेल्ट और एम बेज मिलता है।
यह भी पढे : इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 80% सब्सिडी – एक क्लिक में आवेदन करें
आईड्राइव 7 ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ 12.3 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, 12.3 इंच का डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, पैनोरमिक सनरूफ, ट्रिपल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, जेस्चर कंट्रोल, 360 डिग्री कैमरा, एंबियंट लाइटिंग, 464W 16-स्पीकर हार्मन कार्डन साउंड है। सिस्टम, हेड अप डिस्प्ले, ब्रेकिंग के साथ स्टीयरिंग व्हील पेडल शिफ्टर्स, क्रूज कंट्रोल फंक्शन के साथ इलेक्ट्रॉनिक डिफरेंशियल लॉक और 6 एयरबैग्स के साथ ऑटोमैटिक डिफरेंशियल ब्रेक, ट्रैक्शन कंट्रोल, एबीएस और कई सारे सेफ्टी फीचर्स जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)