New Hero Passion plus : हीरो मोटोकॉर्प भारत में मशहूर टू व्हीलर्स निर्माता कंपनीओं में से एक है और इसके द्वारा निर्मित हीरो पैशन प्लस एक लोकप्रिय मोटरसाइकिल मॉडल रही हैl इसके मॉडल की गिरती डिमांड की वजह से कंपनी ने इसे 2019 में बंद कर दिया थाl लेकीन अब कंपनी अपनी Hero Passion plus को एक बार फिर से अपडेट करके लॉन्च करने जा रही हैl 100cc इंजन के साथ अब इस बाइक को लॉन्च किया जाएगा और इसके फीचर्स भी अपडेट होनेवाले हैं।
Hero Passion plus में मोबाइल चार्जिंग पोर्ट, सेमि-डिजिटल इंस्ट्रुंमेंट क्लस्टर, एनालॉग स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिपमीटर और फ्यूल गेज जैसे फीचर्स मिल सकते है। एक लीटर पेट्रोल में यह बाईक 65 किलोमीटर तक की माइलेज दे सकती है। कुल मिलाकर यह बाइक स्टाइलिश डिजाइन और शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च होगीl
यह भी पढे : इलेक्ट्रिक वाहनों की खरीद पर 80% सब्सिडी – एक क्लिक में आवेदन करें
Hero Passion plus के कीमत के बारे में कंपनी ने कोई जानकारी नही दी है, पर इसके फीचर्स और माइलेज को देखकर कहा जा रहा है की इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत 70 हजार रुपये हो सकती है। इसी सेगमेंट में आने वाली Hero Splendor की कीमत करीब 80 हजार रुपये के आस पास है। नई Hero Passion plus जुलै 2023 तक मार्केट में लौंच हो सकती हैl
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :-https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)