tata tiago electric vehicle : देश में इस समय इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ रही है। आप देश भर में कहीं भी चले जाइए, आपको टाटा मोटर्स की इलेक्ट्रिक कारें नजर आ जाएंगी। क्योंकि टाटा मोटर्स कंपनी की इलेक्ट्रिक व्हीकल सेगमेंट में 70% से ज्यादा हिस्सेदारी है। तो टाटा मोटर्स सबसे ज्यादा इलेक्ट्रिक वाहन बेचने वाली कंपनी है। Tata Motors के पास इलेक्ट्रिक सेगमेंट में Nexon, Tiago, Tigor, Nexon Max ऐसी 4 कारें हैं। इनमें से एक कार ऐसी है जो महिलाओं में काफी लोकप्रिय हो चुकी है।
देश की सबसे सस्ती और कूल इलेक्ट्रिक कार Tiago EV को युवाओं का काफी रिस्पॉन्स मिला है। खास बात यह है कि इस कार को खरीदने वाले वर्ग में 56 फीसदी युवा हैं और इसमें भी महिलाओं का अनुपात भी 24% है। हर 4 पुरुषों के पीछे 1 महिला Tiago EV खरीद रही है। कार का माइलेज, किमत, लुक्स और ड्राइविंग में आसानी यही बाते इ कार को महिलाओं के बीच लोकप्रिय बनाती है।
जरूर पढे : टोयोटा का ‘ये’ नया इंजन लायेगा ऑटो सेक्टर में क्रांती; इलेक्ट्रिक वाहन होगे बंद
पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में उपलब्ध टियागो पहले ही काफी लोकप्रियता हासिल कर चुकी थी। मार्केटिंग के बिना भी, कार तूफान की तरह बिकती थी और बिक्री जारी है। इसलिए कंपनी जानती थी कि, इस कार के इलेक्ट्रिक वर्जन को भी तगड़ा पब्लिसिटी मिलेगी। इसलिए कंपनी ने Nexon के तुरंत बाद Tiago का इलेक्ट्रिक वर्जन लॉन्च किया।
ये भी पढे : Tata Altroz CNG का ये ‘दमदार’ फिचर मिलेगा Tiago और Tigor में भी; अब होगा डबल धमाल
इस कार में कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं। खास बात यह है कि इस कार को 4 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है। इस कार का 19.2 KWh बैटरी पैक वेरिएंट 250 किमी की रेंज देता है जबकि 24 KWh बैटरी पैक वेरिएंट 315 किमी की रेंज देता है। XE (MR), XT (MR), XT (LR), XZ+,LR और XZ+ Tech Lux LR वेरिएंट में उपलब्ध है।
इस कार किमत और सबकुछ जानने के लिये यहां क्लिक करे
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :–https://chat.whatsapp.com/FqujDgz8Bun5Npp40BnEmv)