emote electric : इस समय बाजार में इलेक्ट्रिक स्कूटर की मांग बढ़ती जा रही है। अब कई कंपनियां इलेक्ट्रिक स्कूटर बना रही हैं। इसके अलावा, कॉलेज उम्र के छात्रों में भी इलेक्ट्रिक बाइक की मांग देखी जा रही है। बाजार की इसी जरूरत को देखते हुए स्पोर्टी लुक वाली एक शानदार इलेक्ट्रिक बाइक बाजार में लॉन्च की गई है। इस बाइक का नाम emote electric surge है।
जरूर पढे : ‘पैसावसूल’ इलेक्ट्रिक स्कूटर की बाजार में एंट्री; 5 साल की वारंटी मिलेगी मुफ्त
स्पोर्टी लुक, शानदार रेंज, हाईटेक फीचर्स और हाई परफॉर्मेंस ने इस बाइक को हॉट टॉपिक बना दिया है। मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक्स की भी डिमांड है। अभी तो मार्केट में इलेक्ट्रिक बाइक बनाने वाली बहुत कम कंपनियां हैं। इसी तरह इस बाइक के बाजार में आने से Revolt RV400 ko और अन्य इलेक्ट्रिक बाइक्स की बिक्री पर असर पड़ सकता है। इस बाईक को एक बार चार्ज करने पर आप 100 किमी तक का सफर कर सकते हैं।
जरूर पढे : अब पेट्रोल का टेन्शन खतम; 140km रेंज और हायटेक फीचर्स के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर लौंच
बाईक को 72V, 40Ah लिथियम-आयन बैटरी पैक के साथ लॉन्च किया गया है। सबसे खास बात यह है कि, इस बाइक में 3 बैटरी दी गई हैं। एक बार एक बैटरी ख़त्म हो जाने पर, आप तुरंत दूसरी बैटरी स्थापित कर सकते हैं। बैटरी बदलने से आप 300 किमी तक का सफर तय कर सकते हैं। बॉक्सी स्टाइलिंग और स्टाइलिश लुक वाली इस बाइक को अच्छा रिस्पॉन्स मिल सकता है। कंपनी ने कहा है कि अगर फास्ट चार्जर का इस्तेमाल किया जाए तो बैटरी महज 30 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )