toyota fortuner : भारत में कारों की सुरक्षा को लेकर काफी जागरूकता है। पहले लोग कार खरीदते समय माइलेज के बारे में पूछते थे, लेकिन अब ‘सुरक्षा‘ को लेकर सवाल पूछे जाते हैं। बड़ी और प्रीमियम कारें अधिकतम सुरक्षा प्रदान करती हैं। अब टोयोटा फॉर्च्यूनर जैसी 40 लाख रुपये की कार भी मजबूत सुरक्षा के साथ आती है। लेकिन अब टोयोटा फॉर्च्यूनर के भयानक एक्सीडेंट की तस्वीरें सामने आई हैं।
जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?
यह दुर्घटना साबित करती है कि, अगर आप तेज़ गाड़ी चलाते हैं तो कोई भी कार आपकी जान नहीं बचा सकती। यह हादसा 180 की स्पीड से दौड़ रही इस टोयोटा फॉर्च्यूनर से हुआ। इस वीडियो को एक यूट्यूबर ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है। इसमें हम देख सकते हैं कि यह हादसा ओवर स्पीड के कारण हुआ है। फॉर्च्यूनर ने ट्रेलर को पीछे से टक्कर मार दी। इस कार में 2 लोग बैठे थे। लेकिन कार उनके नियंत्रण से बाहर हो गई और दुर्घटना हो गई।
ये भी पढे : देश में लॉन्च हुई सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक बाइक; सिंगल चार्ज में देगी 307 km की धांसू रेंज
गाड़ी की रफ्तार इतनी थी कि टोयोटा फॉर्च्यूनर पहले ट्रेलर के पिछले हिस्से से टकराई और आगे जाकर एक पेड़ से जा टकराई। ग्लोबल NCAP क्रैश टेस्ट में टोयोटा फॉर्च्यूनर को 5-स्टार रेटिंग दी गई है। कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरे को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। कार 2 अलग-अलग हिस्सों में टूट गई और ऊपरी हिस्से के भी परखच्चे उड़ गए। कार के सभी एयरबैग फट गए हैं। कार के दोनों दरवाजे टूटे हुए हैं, ऐसी कार की हालत हुई है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )