देश में लॉन्च हुई सबसे तेज़ इलेक्ट्रिक बाइक; सिंगल चार्ज में देगी 307 km की धांसू रेंज

thegadiwala
2 Min Read

ultraviolette f77 : भारत की प्रीमियम इलेक्ट्रिक दोपहिया वाहन निर्माता कंपनी UltraViolet ने F77 इलेक्ट्रिक बाइक का नया स्पेशल ‘स्पेस एडिशन’ लॉन्च किया है। नए मॉडल को टॉप वेरिएंट के तौर पर लॉन्च किया गया है। नई अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन बाइक की कीमत 5.60 लाख रुपये है। नई बाइक F77 Recon बाइक से लागभग 95,000 रुपये महंगी है। नई अल्ट्रावॉयलेट F77 स्पेस एडिशन बाइक कई अनोखे एलिमेंट्स के साथ आएगी।

- Advertisement -

ये भी पढे : मारुति सुजुकी की जबरदस्त ऑफर! बिना किसी डाउनपेमेंट घर लाए ‘ये’ लोकप्रिय कार

स्पेशल एयरोस्पेस-प्रेरित इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल की सिर्फ 10 युनिट्स ही बनाई जाएगी। इसकी बुकिंग 22 अगस्त से कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर शुरू हो गई है। अल्ट्रावॉयलेट ने ‘स्पेस एडिशन’ को F77 का सबसे अड्वान्स इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल वेरिएंट के रूप में पेश किया है। यह एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम और अड्वान्स विमान इलेक्ट्रॉनिक्स आधारित तकनीक के साथ आता है।

नई स्पेस एडिशन बाइक एक विशेष सफेद पेंट स्कीम के साथ आती है। कंपनी ने बाइक में कई जगहों पर स्पेशल एडिशन बैजिंग दी है। नई बाइक के चार्जिंग पोर्ट फ्लैप पर नंबर लिखे होंगे। अल्ट्रावॉयलेट इंडिया ने F77 स्पेस एडिशन में नए टैंक ग्राफिक्स और नए एयरोडायनामिक व्हील कवर भी दिए हैं। बाइक की चाबी एयरोस्पेस ग्रेड एल्यूमीनियम के एक ब्लॉक का उपयोग करके बनाई गई है।

जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?

स्पेस एडिशन में 10.3kWh बैटरी पैक मिलेगा, जो सिंगल चार्ज पर 307 किमी की शानदार रेंज देगा। इलेक्ट्रिक मोटरों के पीक आउटपुट आंकड़े अलग-अलग हैं। F77 स्पेस एडिशन 40.5hp और 100Nm जेनरेट करता है, जो कि F77 के लिमिटेड एडिशन वेरिएंट के समान है। इस बाइक की टॉप स्पीड करीब 150KM है। इस बाइक को टक्कर दे सके ऐसी एक भी बाइक मार्केट में मौजूद नहीं है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment