Tata Harrier Facelift : भारतीय मार्केट में एसयूवी कारों की काफी डिमांड है। ऐसे में टाटा मोटर्स की एसयूवी खूब बिक रही हैं। यही कारण है कि कंपनी जल्द ही टाटा हैरियर एसयूवी का फेसलिफ्ट लॉन्च करेगी। लोगों को इस फेसलिफ्ट एसयूवी का इंतजार है क्योंकि इसके फीचर्स बेहद एडवांस होने वाले हैं। हैरियर एसयूवी फेसलिफ्ट को टेस्टिंग के दौरान देखा गया। अपडेटेड मिड-साइज़ एसयूवी के नए स्पाई शॉट्स सामने आए हैं।
ये भी पढे : 140 KM की रेंज और किमत भी बजेट में; अब आयेगा असली मजा
नई टाटा हैरियर फेसलिफ्ट के नए स्पाई शॉट्स इसके नए टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम की झलक दिखाते हैं। छवियों में देखा गया है, फेसलिफ्टेड टाटा हैरियर में 10.25-इंच यूनिट की तुलना में एक बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा। टाटा ने हाल ही में हैरियर और सफारी में 10.25 इंच की टचस्क्रीन यूनिट जोड़ी है। जो नई नेक्सन एसयूवी में भी देखने को मिलेगा। हैरियर का सीधा मुकाबला एमजी हेक्टर से है, जिसमें 14 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले है। टाटा का नया इंफोटेनमेंट सिस्टम वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले कनेक्टेड कार तकनीक को सपोर्ट करता है।
नई Tata Harrier Facelift में 1.5-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन मिलने की उम्मीद है, जो 170bhp पावर और 280Nm का टॉर्क जेनरेट करता है, इसे मैनुअल और DCT दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन्स के साथ पेश किया जा सकता है। नई टाटा हैरियर में स्टाइलिंग फीचर्स मिलेंगे। एसयूवी में नई फ्रंट ग्रिल, नई हेडलाइट्स और टेल-लाइट्स, नए बंपर, नए अलॉय व्हील और सीक्वेंशियल टर्न इंडिकेटर्स मिलने की उम्मीद है। नई हैरियर में बिल्कुल नए डैशबोर्ड लेआउट और बड़े इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ पूरी तरह से अपडेटेड केबिन मिलेगा।
जरूर पढे : इस इलेक्ट्रिक स्कूटर ने की OLA की बोलती बंद; बुलेट जितनी है पॉवरफुल
इसमें 10 इंच बड़े डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ, 360 डिग्री कैमरा, छह एयरबैग, एडेप्टिव क्रूज़ कंट्रोल फीचर के साथ अड्वान्स ADAS तकनीक मिलेगी। टाटा मोटर्स मार्केट में अपनी प्रोडक्शन रेंज लगातार अपग्रेड कर रही है। कंपनी 14 सितंबर को Nexon और Nexon EV के फेसलिफ्ट मॉडल लॉन्च करेगी। इसके अलावा टाटा मोटर्स पंच ईवी और कर्व एसयूवी कूप लॉन्च करने की तैयारी में है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )