Tata Blackbird : टाटा मोटर्स ऑटोमोबाइल सेक्टर में कई इनोवेशन ला रही है। टाटा कंपनी इस बात पर फोकस करती है कि कैसे सबसे ज्यादा रिसर्च करके अपनी गाड़ियों को बेहतरीन बनाया जाए। एक समय में जब कोई अन्य कंपनी सुरक्षा रेटिंग पर ध्यान नहीं दे रही थी, टाटा मोटर्स ने 5 स्टार सुरक्षा वाले वाहन तैयार किए। टाटा मोटर्स इलेक्ट्रिक वाहन सेगमेंट में भी अग्रणी है। अब कंपनी एक और शानदार कार लॉन्च करने जा रही है। इस मिड साइज एसयूवी का नाम ब्लैकबर्ड होगा। ब्लैकबर्ड एसयूवी 5-सीटर होगी और नेक्सन से ज्यादा लंबी होगी।
यह कार पेट्रोल और डीजल इंजन में उपलब्ध होने की संभावना है। इस कार की कीमत 11 से 14 लाख रुपये (tata blackbird price) के बीच होगी। नई ब्लैकबर्ड का मुकाबला हुंडई क्रेटा और किआ सेल्टोस से होगा। आने वाली ब्लैकबर्ड में 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन हो सकता है, जो नेक्सॉन के इंजन से ज्यादा पावरफुल होगा। टाटा मोटर्स के पास फिलहाल नेक्सॉन (4 मीटर) और हैरियर (4.6 मीटर) उपलब्ध हैं। कंपनी दोनों के बीच एक कार बनाना चाहती थी, जो ब्लैकबर्ड (4.3 मीटर) होगी।
ये भी पढे : मौत को दावत दे रहा है TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर
बड़ी साइज के कारण इस Tata Blackbird में बूट स्पेस भी ज्यादा मिलेगा। यह कार ऑटोमैटिक और मैनुअल दोनों वेरिएंट में उपलब्ध होगी। इस कार के जनवरी 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। कंपनी ने अभी तक इस कार के बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है। बताया जा रहा है कि इस कार की टेस्टिंग शुरू हो चुकी है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )