सस्ते हो सकते हैं स्कूटर-बाइक! सरकार के ‘इस’ फैसले पर सबकी निगाहें

thegadiwala
2 Min Read

government automobile : कुछ दिन पहले केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने डीजल वाहनों पर अतिरिक्त टैक्स लगाने पर टिप्पणी की थी। इसके बाद ऑटोमोबाइल उद्योग और जनता की ओर से आक्रामक प्रतिक्रियाएं आईं और गडकरी ने बयान वापस ले लिया। अब एक अच्छी खबर है। आने वाले दिनों में सरकार 100 सीसी से 125 सीसी तक के वाहनों पर 10% टैक्स कम कर सकती है। इसलिए, वाहनों की कीमत कम हो सकती है।

- Advertisement -

कुछ दिन पहले फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) ने सरकार से अनुरोध किया था कि, कोविड 19 महामारी के प्रभाव के कारण सेक्टर को अभी भी अपेक्षित प्रतिक्रिया नहीं मिल रही है। यदि कीमतें गिरती हैं, तो यह खंड बड़े पैमाने पर बढ़ सकता है। अगर सरकार कुछ हद तक टैक्स कम कर दे तो इस क्षेत्र में व्यापार और बढ़ जाएगा। इसलिए FADA के अध्यक्ष मनीष राज सिंघानिया ने अनुरोध किया है कि सरकार को जीएसटी में 10 फीसदी की कटौती करनी चाहिए।

ये भी पढे : मौत को दावत दे रहा है TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

मनीष राज सिंघानिया ने कहा कि, दोपहिया वाहनों की बिक्री बढ़ी है.।साल-दर-साल औसत बिक्री में वृद्धि दर्शाता है। लेकिन ये सेगमेंट प्री-कोविड के मुकाबले 20 फीसदी पीछे है। ऑटो सेक्टर उतना नहीं बढ़ा है, जितना अन्य सेक्टर बढ़े हैं। वह ऑटो रिटेल कॉन्क्लेव के दौरान वे बोल रहे थे।

फिलहाल सरकार 28% जीएसटी लगाती है। वही जीएसटी को 10% घटाकर 18% कर दिया गया, तो इस सेक्टर में ग्रोथ होगी। स्कूटर और बाइक के 100 सीसी और 125 सीसी सेगमेंट के वाहनों पर जीएसटी में 10% की कटौती से वाहन सस्ते हो जाएंगे। सरकार के एक फैसले से इस सेक्टर में बड़ा कारोबार हो सकता है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment