मौत को दावत दे रहा है TVS का ये इलेक्ट्रिक स्कूटर

thegadiwala
3 Min Read

tvs electric scooter : ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री में कई इनोवेशन किए जा रहे हैं। इनमें कुछ कंपनियां बेहद हाई-टेक फीचर्स दे रही हैं जो उनके ग्राहक नहीं चाहते और उपयोगी नहीं हैं। यहां तक ​​कि ओला जैसी कंपनियां भी इलेक्ट्रिक स्कूटर्स में बेकार फीचर्स दे रही हैं। उसी तरह अब TVS कंपनी ने भी यही गलती कर दी है। आपके इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक अनावश्यक और खतरनाक फीचर दिया गया है। जो किसी की जान भी ले सकता है।

- Advertisement -

ये भी पढे : नए अवतार में दिखेगी Tata Safari; फेसलिफ्ट वर्जन होगा लॉन्च

TVS कंपनी के इलेक्ट्रिक स्कूटर की डिमांड बढ़ती जा रही है। अपेक्षित प्रदर्शन के कारण उपभोक्ताओं का झुकाव टीवीएस इलेक्ट्रिक स्कूटर की ओर है। लेकिन टीवीएस कंपनी ने अपने इलेक्ट्रिक स्कूटर में एक भयानक फीचर दिया है। इस स्कूटर में 10.25 इंच की इंफोटेनमेंट स्क्रीन दी गई है। यह इंफोटेनमेंट स्क्रीन काफी हाईटेक है। इसमें कमाल की तकनीक और सॉफ्टवेयर का इस्तेमाल किया गया है। हम इस स्क्रीन पर वेब ब्राउज़ कर सकते हैं, गेम खेल सकते हैं और यहां तक ​​कि वीडियो भी देख सकते हैं। ये सभी काम हम स्कूटर चलाते हुए भी कर सकते हैं। अगर गाड़ी चलाते समय इन फीचर्स का इस्तेमाल किया जाए तो एक्सीडेंट हो सकता है। क्या कंपनी ये सोचा नही?

जरूर पढे : टाटा ने नितिन गडकरी को दी चुनौती; जब तक मांग रहेगी, हम डीजल गाड़ियाँ बनाएंगे

चलिए मान लेते हैं कि, कंपनी ने ये फीचर्स तब दिए हैं जब स्कूटर नहीं चल रही हो। अगर स्कूटर नही चल रहा है तो क्या कोई व्यक्ति मोबाइल फोन होने के बावजुद इस स्कूटर के स्क्रीन का उपयोग क्यो करेगा? टीव्हीएस कंपनी ने इंफोटेनमेंट स्क्रीन के इस फीचर को बेहद खतरनाक बना दिया है। यह अनावश्यक सुविधा किसी के जीवन को खतरे में डाल सकती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर का नाम TVS X है। परफॉर्मेंस और रेंज के मामले में यह स्कूटर सबसे अच्छा है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment