Praveg Defi : भारतीय वाहन मार्केट में एक से बढकर एक नए-नए इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रहे हैं। इसी बीच हाल ही में भारत में एक नई इलेक्ट्रिक एसयूवी लॉन्च हुई है। भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। कई दिग्गज कार निर्माता कंपनियां मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च करने लगी हैं। साथ ही नई स्टार्टअप कंपनियां ने भी इस सेगमेंट में उतर रही है। इसी बीच बेंगलुरु स्थित स्टार्टअप कंपनी Praveg ने हाल ही में भारतीय ऑटो मार्केट में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी Praveg Defi लॉन्च कर दी है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी में 90.9kWh की बैटरी दी गई है। यह कार एक बार चार्ज करने पर 500 किमी तक की रेंज प्रदान करती है। साथ ही यह कार 5 सेकेंड में 0 से 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है। इस कार की टॉप स्पीड 210 किमी प्रति घंटा है। यह कार आधे घंटे में 0 से 80% तक चार्ज होती है। Praveg Defi में डुअल इलेक्ट्रिक मोटर सेटअप है। यह मोटर 402bhp की पावर और 620 NM का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।
ये भी पढे : इस 5 स्टार सेफ्टीवाली एसयुवी की बढ गयी डिमांड; किमत भी बजेट में, मायलेज भी है दमदार
कंपनी ने Defy Electric SUV को डुअल टोन रूफ में पेश किया है। एसयूवी में एलईडी हेडलाइट्स और एलईडी टेल लाइट्स के साथ एक बड़ा फ्रंट बम्पर मिलता है। फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने इस एसयूवी में एक्जीक्यूटिव क्लास फीचर्स दिए हैं। इस एसयूवी में एडॉप्टिव एलईडी हेडलैंप, 360 डिग्री कैमरा, 15.6 इंच का टचस्क्रीन डिस्प्ले,ओटीए अपडेट, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और 6 एयरबैग हैं।
जरूर पढे : मार्केट में एन्ट्री करेगी New Bolero; देखें, new bolero 2022 से है कितनी बेहतर?
कंपनी ने इस एसयूवी को 39.50 लाख रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। ग्राहक इस एसयूवी को ऑनलाइन बुक कर सकते हैं। कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट पर बुकिंग का ऑप्शन दिया गया है। यह कार मार्केट में ऑडी ई-ट्रॉन, मर्सिडीज बेंज ईक्यूसी को टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )