Maruti Suzuki Share Price : मारुति सुजुकी कंपनी ने भारतीयों की मानसिकता को ध्यान में रखते हुए वाहनों का निर्माण किया। आम लोगों के बजट में ज्यादा माइलेज वाली कारें बिकीं। यही कारण है कि मारुति सुजुकी पिछले कई सालों से वाहन बिक्री में नंबर 1 बनी हुई है। यहां तक कि टाटा मोटर्स जैसी भारतीय कंपनी भी अभी तक मारुति से प्रतिस्पर्धा नहीं कर पाई है। लेकिन पिछले 3-4 सालों में टाटा की बिक्री में काफी बढ़ोतरी हुई है। अब एक बार फिर मारुति सुजुकी कंपनी ने रिकॉर्ड बनाया है। महज 6 महीने में 10,50,085 यूनिट्स बिक चुकी हैं।
मारुति सुजुकी ने अप्रैल से सितंबर तक 6 महीने की अवधि के दौरान 10 लाख से ज्यादा गाड़ियां बेची हैं। वैसे तो मारुति सुजुकी के नाम बिक्री के कई रिकॉर्ड हैं, लेकिन यह रिकॉर्ड नया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड भी मारुति सुजुकी के नाम था। लेकिन अब बिकने वाली गाड़ियों की संख्या बढ़ गई है. मारुति सुजुकी ने पिछले 2 सालों में कई गाड़ियां लॉन्च की हैं।
जरूर पढे : इस 5 स्टार सेफ्टीवाली एसयुवी की बढ गयी डिमांड; किमत भी बजेट में, मायलेज भी है दमदार
कार सेगमेंट में मारुति सुजुकी का दबदबा पहले से ही था। लेकिन अब एसयूवी सेगमेंट में भी मारुति की बिक्री बढ़ रही है। एसयूवी सेगमेंट में फ्रोंक्स, ब्रेज़ा, ग्रैंड विटारा गाड़ियों ने मारुति की बिक्री बढ़ाई है। अर्टिगा, फ्रोंक्स, ग्रैंड विटारा, ब्रेज़ा, इनविक्टो, जिम्नी, एस-क्रॉस और एक्सएल6 की संयुक्त बिक्री बहुत अधिक है। ऑल्टो और एस-प्रेसो की 10,351 यूनिट्स बिकी हैं। आने वाले महीनों में मारुति सुजुकी वाहनों के कुछ अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए जाएंगे। मारुति सुजुकी स्विफ्ट और डिजायर दोनों ही नए लुक में नजर आएंगी।
ये भी पढे : टाटा पंच EV की कीमतों का हुआ खुलासा; पेट्रोल की तुलना में कितनी महंगी?
मारुति सुजुकी की इस बिक्री का असर शेयर बाजार पर पड़ सकता है। मारुति के शेयर की कीमत बढ़ने की संभावना है। शेयर की मौजूदा कीमत करीब 10,586 रुपये (Maruti Suzuki Share Price) है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )