Most Affordable Luxury Electric Cars In India : वर्तमान समय में इलेक्ट्रिक वाहनों की मांग बढ़ती जा रही है। लेकिन रिच क्लास द्वारा अपेक्षित शानदार इलेक्ट्रिक कारों की भी मांग है। आज हम आपको भारत की 3 सबसे किफायती लग्जरी इलेक्ट्रिक कारों के बारे में बताने जा रहे हैं। सोफिस्टीकेशन, एडव्हांस तकनीक और इको-फ्रेंडली वाली ये कारें बिल्कुल शानदार हैं।
मिनी कूपर एसई (Mini Cooper SE) एक शानदार कार है जिसकी कीमत 53.50 लाख रुपये है। इस कार में 32.6 kWh की दमदार बैटरी दी गई है। यह कार सिंगल चार्ज पर 270 किमी की रेंज दे सकती है। इस कार को 100 किमी/घंटा की रफ्तार तक पहुंचने में सिर्फ 7.3 सेकंड का समय लगता है।
ये भी पढे : ‘इस’ दिन लॉन्च होगी होंडा एक्टिवा इलेक्ट्रिक; देखिए, क्या है कीमत और रेंज
वोल्वो XC40 रिचार्ज (Volvo XC40 Recharge) एक प्रीमियम 5 स्टार सेफ्टी कार है। इस कार की कीमत 56.90 लाख रुपये है. इस कार में 78 kWh की बैटरी दी गई है। इस कार को 80% चार्ज होने में सिर्फ 33 मिनट का समय लगता है। यह कार सिंगल चार्ज पर 418 किमी की रेंज दे सकती है। इस कार में खूबसूरत LED लाइट्स, एडवांस इंफोटेनमेंट, ADAS तकनीक, पैनोरमिक सनरूफ जैसे कई हाईटेक फीचर्स दिए गए हैं।
ये भी पढे : इस 5 स्टार सेफ्टीवाली एसयुवी की बढ गयी डिमांड; किमत भी बजेट में, मायलेज भी है दमदार
Kia EV6 एक शानदार इलेक्ट्रिक कार है जिसे आप 65.95 लाख रुपये में घर ला सकते हैं। इस कार में बेहद हाईटेक और खूबसूरत इंटीरियर दिया गया है। इस कार में 77.4 kWh की बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि कार की रेंज 708 किलोमीटर (ARAI रेटेड) है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )