Honda Cars India: होंडा कार्स इंडिया देश की प्रमुख प्रीमियम कार निर्माता कंपनीयों मे से एक है। Honda Cars India ने त्योहारी सीजन के अवसर पर अपनी दो दमदार कारों के फेस्टिव एडिशन लॉन्च किए हैं। कंपनी ने अपनी सिटी और होंडा अमेज इन कारों का नया एडिशन लॉन्च किया है। कंपनी ने अपनी लोकप्रिय मिड साइज सेडान होंडा सिटी का एलिगेंट एडिशन और होंडा अमेज का एलीट एडिशन लॉन्च किया है। इन्हे सीमित संख्या में लॉन्च किया जाएगा।
एलिगेंट एडिशन ‘V’ ट्रिम पर आधारित है। इसमें 15-इंच अलॉय व्हील, 8-इंच इंफोटेनमेंट यूनिट, सनरूफ और लेन-वॉच कैमरा जैसे फीचर्स दिए है। एक्सटेरिअर में एक नया एलईडी हाई-माउंट स्टॉप लैंप के साथ बूट पर एक रियर स्पॉइलर है। इसके अलावा, एलिगेंट एडिशन सीट कवर, स्लीक स्टेपल इल्यूमिनेशन, एलिगेंट एडिशन बैज और लेग रूम लैंप के साथ आता है। कंपनी ने इस फेस्टिव एडिशन को 2 वेरिएंट में लॉन्च किया है। जिसमें MT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 12.57 लाख रुपये और CVT वेरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 13.82 लाख रुपये है।
ये भी पढे : ये है देश का पहला सेल्फ बैलेंसिंग स्कूटर; स्टैंड की जरुरत खत्म
अमेज़ एलीट संस्करण VX ट्रिम पर आधारित है। इसमें ट्रंक पर एक स्पॉइलर, एलिट एडिशन बॅज मिलता है। होंडा अमेज एलीट एडिशन में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, कम्फर्टेबल फ्रंट आर्मरेस्ट, एलिट एडिशन सीट कव्हर, एलिट एडिशन स्टेप इल्युमिनेशन जैसे फीचर्स मिलते हैं। यह एडिशन टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम और टायर इन्फ्लेटर से भी सुसज्जित है। कंपनी ने इस कार को MT और CVT वेरिएंट में पेश किया है। MT वेरिएंट की कीमत 9.03 लाख रुपये और CVT वेरिएंट की कीमत 9.85 लाख रुपये है।
जरूर पढे :सस्ती हो गई ‘यह’ पॉपुलर कार; स्कोडा ने लॉन्च किया स्लाविया कार का मैट एडिशन
होंडा सिटी को1.5-लीटर पेट्रोल इंजन के साथ 6-स्पीड मैनुअल या CVT गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है। जबकि अमेज़ को1.2 लीटर i-VTEC पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। जो 5-स्पीड मैनुअल या CVT ऑटोमैटिक गियरबॉक्स से साथ जोडा गया है। होंडा सिटी का मुकाबला स्कोडा स्लाविया, फॉक्सवैगन वर्टस, मारुति सुजुकी सियाज़ और हुंडई वर्ना से है। जबकि अमेज का मुकाबला मारुति सुजुकी डिजायर, हुंडई ऑरा और टाटा टिगोर से है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )