Royal Enfield Himalayan 450 : रॉयल एनफील्ड कंपनी की रेट्रो और क्रूजर बाइक्स का भारत में बहुत बड़ा फैन बेस है। रॉयल एनफील्ड की सभी बाइक्स की युवाओं के बीच काफी क्रेज है। रॉयल एनफील्ड ने भारतीय मार्केट में कई बाइक लॉन्च की हैं। इन बाइक्स को ग्राहकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। और अब कंपनी अपना उत्पादन और बढ़ाने की तैयारी कर रही है। जल्द ही रॉयल एनफील्ड अपनी बाइक हिमालयन 452 को शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। यह बाइक भारत में नए फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स के साथ लॉन्च की जाएगी। इस मॉडल को 1 नवंबर 2023 को मार्केट में पेश किया जाएगा।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 बाइक का डिजाइन बिल्कुल अलग होने वाला है। बाइक में एलईडी टर्न इंडिकेटर्स के साथ एलईडी हेडलैंप, छोटी विंडशील्ड, दोबारा डिजाइन किया गया फ्यूल टैंक, बड़ा इंटरकूलर, नए ग्रैब हैंडल, नए एग्जॉस्ट के साथ-साथ नई ग्रिल भी दी गई है। ब्रेकिंग सिस्टम में डुअल-चैनल एबीएस के साथ आगे और पीछे दोनों तरफ डिस्क ब्रेक होंगे। एडवेंचर-विशिष्ट बाइक में यूएसडी फ्रंट फोर्क्स, मोनोशॉक रियर सस्पेंशन, राइड-बाय-वायर तकनीक और स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ एक वाइड डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जैसे फीचर्स होंग।
ये पढे : नए डिजाइन और बेहतरीन फीचर्स के साथ ; टाटा सफारी फेसलिफ्ट 7 वेरिएंट में होगी लॉन्च
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 411 बाइक का इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा। रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 में 4-वाल्व हेड और DOHC कॉन्फ़िगरेशन के साथ 451.65cc लिक्विड-कूल्ड इंजन दिया जा सकता है। अनुमान है कि यह इंजन 8,000rpm पर 39.57bhp पावर और 40-45Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है। इसके अलावा इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स होने की उम्मीद है। इस बाइक की लंबाई 2,245mm, चौड़ाई 852mm और ऊंचाई 1,316mm हो सकती है। इसका व्हीलबेस 1,510 मिमी हो सकता है।
रॉयल एनफील्ड हिमालयन 452 की कीमत 2.50 लाख रुपये से 2.70 लाख रुपये एक्स-शोरूम के बीच हो सकती है। लॉन्च होने पर यह बाइक मार्केट में 452 BMW G 310GS, KTM 390 एडवेंचर और Yezdi एडवेंचर जैसी बाइक्स को टक्कर देगी।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )