Best Selling SUV : ब्रेज़ा, क्रेटा नहीं बल्कि ‘इस’ SUV के आगे सब फेल; 8.10 लाख कीमत वाली ‘इस’ एसयूवी के ग्राहक हुए दिवाने

thegadiwala
3 Min Read
Tata Nexon Facelift 2023

Best Selling SUV : भारतीय कार मार्केट में एसयूवी कारों की काफी डिमांड हैं। पिछले कुछ समय से हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेज़ा देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी कारे रही। लेकिन पिछले बिक्री के आंकड़ों को देखें तो टाटा नेक्सन ने सभी कारों को पछाड़कर बेस्ट सेलिंग का खिताब अपने नाम कर लिया है। इस किफायती एसयूवी ने बिक्री के मामले में देश की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी हुंडई क्रेटा और मारुति ब्रेज़ा को भी पीछे छोड दिया है।

- Advertisement -

टाटा मोटर्स ने पिछले महीने नई नेक्सन फेसलिफ्ट लॉन्च की थी। इस कार के लॉन्च होने के बाद इसे कई लोगों ने काफी पसंद किया। सबसे बडी बात तो यह है कि टाटा नेक्सन पिछले महीने यानी सितंबर 2023 में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी बन गई। पिछले महीने 15 हजार से ज्यादा लोगों ने शानदार फीचर्स वाली यह कार खरीदी।

ये पढे : ग्राहकों की हो गई बल्ले बल्ले ; महिंद्रा की इस कार पर मिल रहा है 1.25 लाख तक का भारी डिस्काउंट।


पिछले महीने मारुति सुजुकी ब्रेज़ा दूसरी सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी थी। ब्रेज़ा के 15,001 युनिट्स की बिक्री हुई। ब्रेज़ा की बिक्री में सालाना 3 % गिरावट आई। तीसरे स्थान पर टाटा पंच रही, जिसकी सालाना बिक्री 6 % रही। पिछले महीने पंच की 13,036 युनिट्स बिकी। देश में सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी Hyundai Creta पिछले महीने पांचवे स्थान पर रही, जिसे 12,717 ग्राहकों ने खरीदा। क्रेटा की बिक्री में गिरावट आई है। इसके बाद हुंडई वेन्यू है, जिसने सितंबर 2023 में सालाना 11 % की बढ़ोतरी के साथ 12,204 यूनिट्स की बिक्री की है।

ये जरूर पढे : मारुति की नई कार खरीदने का सुनहरा मौका; कंपनी इन लोकप्रिय कारों पर मिल रहा है 65,000 का भारी डिस्काउंट

टाटा नेक्सन फेसलिफ्ट की एक्स-शोरूम कीमत 8.10 लाख रुपये से 15.50 लाख रुपये के बीच है। नेक्सॉन के पेट्रोल और डीजल इंजन वेरिएंट में कई वेरिएंट बिक्री के लिए उपलब्ध हैं। नेक्सन फेसलिफ्ट कई आकर्षक कलर ऑप्शन्स में आती है। फीचर्स के मामले में नेक्सॉन अपने सेगमेंट की सबसे एडवांस एसयूवी है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment