Mahindra Cars Discount : ग्राहकों की हो गई बल्ले बल्ले ; महिंद्रा की इस कार पर मिल रहा है 1.25 लाख तक का भारी डिस्काउंट।

thegadiwala
3 Min Read
Mahindra Cars

Mahindra Cars Discount : भारतीय वाहन निर्माता महिंद्रा एंड महिंद्रा मार्केट में अच्छा प्रदर्शन कर रही है। यह कंपनी एसयूवी सेगमेंट में अग्रणी स्थान पर है। महिंद्रा बिक्री के मामले में भी अव्वल स्थान पर है। इस बीच कंपनी ने बिक्री बढ़ाने के लिए एक और कदम आगे बढ़ाया है। महिंद्रा एंड महिंद्रा कंपनी अक्टूबर महीने में अपनी कई गाड़ियों पर दमदार ऑफर दे रही है। आपके पास कार खरीद पर पैसे बचाने का अच्छा मौका है। महिंद्रा अपनी कारों पर 1.25 लाख तक का डिस्काउंट दे रही है। तो आप महिंद्रा कंपनी की कार खरीदकर 1.25 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं।

- Advertisement -

महिंद्रा अपनी XUV400, XUV300, Marazzo, बोलेरो और बोलेरो नियो कारों पर भारी डिस्काउंट दे रही है। थार, एक्सयूवी 700, स्कॉर्पियो-एन और स्कॉर्पियो क्लासिक जैसी लोकप्रिय कारों पर कोई छूट नहीं दी गई है। महिंद्रा इस महीने अपनी XUV400 पर भारी डिस्काउंट दे रही है। यह महिंद्रा की एकमात्र इलेक्ट्रिक कार है। और इसपर लगातार तीसरे महीने 1.25 लाख रुपये का कॅश डिस्काउंट ऑफर किया जा रहा है। तो आप इस कार को खरीदकर 1.25 लाख रुपये बचा सकते हैं।

ये पढे : सस्ती कीमत में घर ले आए यह शानदार इलेक्ट्रिक स्कूटर देती 100 किलोमीटर तक की रेंज।

महिंद्रा की लोकप्रिय एसयूवी XUV300 के पेट्रोल और डीजल वेरिएंट पर 4,000 रुपये से लेकर 90,000 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा हैं। महिंद्रा की एकमात्र एमपीवी कार Marazzo के सभी वेरिएंट पर भारी छूट मिल रही है। Marazzo के सभी वेरिएंट पर 73,300 रुपये तक की छूट मिल रही है। मराज़ो पर 73,300 रुपये के कॅश डिस्काउंट के साथ 15,000 रुपये की फ्री एक्सेसरीज़ मिल रही है। Marazzo एमपीवी में 1.5-लीटर डीजल इंजन है जो 123hp पावर और 300Nm का टॉर्क जनरेट करता है ।

ये जरूर पढे: हुंडई का ग्राहकों को झटका, कंपनी ने बढ़ा दी अपनी सबसे सस्ती एसयूवी की कीमतें।

महिंद्रा बोलेरो कार पर वेरिएंट के आधार पर 35,000-70,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। कार के तीनों वेरिएंट पर 20,000 रुपये की एक्सेसरीज मुफ्त दी जा रही है। B4 वेरिएंट पर 30,000, B6 वेरिएंट पर 15,000 रुपये और B6 (O) वेरिएंट पर 50,000 रुपये तक का कॅश डिस्काउंट उपलब्ध है। बोलेरो 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ आती है। यह इंजन 76hp पावर और 210Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसे 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

महिंद्रा बोलेरो नियो पर 50 हजार रुपये तक की छूट मिल रही हैं। कार को चार वेरिएंट्स N4, N8, N10 और N10 (O) में पेश किया गया है। इन सभी वेरिएंट्स पर 20,000 रुपये कीमत की एक्सेसरीज फ्री मिल रही हैं।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment