जबरदस्त मायलेज देनेवाली बाईक मार्केट में लौंच; फुल टैंक करने पर ये पुणे से गोवा जाकर वापस आयेगी

thegadiwala
2 Min Read
Bikes Under 80000

bajaj ct 110 : पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी बढ़ गई हैं। पहले से ही महंगाई की मार झेल रहे आम लोग अब माइलेज वाली बाइक की तलाश में हैं। अब माइलेज देने वाली बाइक बनाने वाली बजाज कंपनी ने एक शानदार बाइक बाजार में लॉन्च की है। बजाज की बाइक्स की डिमांड हमेशा से ही अच्छी रही है क्योंकि वे कई सालों से भारतीय लोगों की मानसिकता समजकर बाइक्स का निर्माण कर रहे हैं। अब बजाज ने अपनी लोकप्रिय बजाज CT110 लॉन्च की है।

- Advertisement -

जरूर पढे : भारतीय और अमेरिकी ट्रकों में क्यों होता है इतना अंतर?

यह बाइक इतना शानदार माइलेज देती है कि बाजार में फिलहाल बजाज CT110 का मुकाबला कोई नहीं कर सकता। अगर आप इस बाइक का टैंक फुल करा लेते हैं तो आप पुणे से गोवा जाकर वापस आ जाओगे। इस बाइक से आप एक आरामदायी सफर कर सकते हैं। बाइक सिंगल-पीस सीट, हैलोजन लाइट्स, फुल बॉडी ग्राफिक्स, अलॉय व्हील्स और कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम (CBS) जैसे हैवी-ड्यूटी फीचर्स के साथ आती है।

ये भी पढे : सिर्फ 7 हजार में घर लाएं 73 km माइलेज वाली TVS Sport; जानें पूरा प्लान

इस बाइक का माइलेज 70 किमी/लीटर है। और इसके टैंक में 11 लीटर पेट्रोल आ सकता है। एक बार टैंक फुल होने पर आप बिना किसी परेशानी के 770 किलोमीटर का सफर तय कर सकते हैं। इस बाइक की एक्स-शोरूम कीमत महज 67,322 रुपये है। ग्रामीण और शहरी इलाकों में इस्तेमाल के लिए यह एक बेहतरीन बाइक है। बेहतर माइलेज, इस्तेमाल में आसानी और कम कीमत के कारण इस बाइक की डिमांड बढ़ती जा रही है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment