Best Mileage Cars in India : ये है देश की सबसे ज्यादा माइलेज देने वाली टॉप 5 पेट्रोल कारें; मिलता है 27 Kmpl से ज्यादा माइलेज

thegadiwala
3 Min Read
Best Mileage Cars in India

Best Mileage Cars in India : नई कार खरीदते समय ग्राहक उसके लुक, फीचर्स, स्पेस, कीमत इन सब बातों को ध्यान में रखते हैं, लेकिन कार खरीदते समय एक और बेहद जरूरी चीज का ध्यान रखा जाता है और वह है उसका माइलेज। पेट्रोल-डीजल की लगातार बढ़ती कीमतों के कारण ग्राहक अब ज्यादा माइलेज देने वाली कारे खरीदते हैं। ग्राहक अक्सर ऐसी कार की तलाश में रहते हैं जो बेहतरीन फीचर्स के साथ अच्छा माइलेज दे। मार्केट में बेहतरीन माइलेज देने वाली कई कारें मौजूद हैं। आज हम आपको ऐसी ही बेहतरीन माइलेज देने वाली टॉप 5 कारों के बारे में बताने जा रहे है। इसमें होंडा सिटी पेट्रोल हाइब्रिड, टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पेट्रोल हाइब्रिड, मारुति सुजुकी बलेनो और टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल हाइब्रिड शामिल हैं। (Best Mileage Cars in India)

- Advertisement -

जरूर पढे : इस दिवाली हिरो स्प्लेंडर पर मिल रहा है तगडा डीस्काउंट; ऐसा मौका फिर नहीं मिलेगा

मारुती सुझुकी बलेनो : टॉप 5 माइलेज वाली कारों की लिस्ट में मारुति सुजुकी की बलेनो नंबर एक पर है। इसके माइलेज की बात करें तो यह 22.94 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 6.61 लाख रुपये से शुरू होती है और इसका टॉप वेरिएंट मॉडल 9.88 लाख रुपये तक जाता है।

होंडा सिटी : इस कार में 1.5 लीटर पेट्रोल इंजन है। जो 6600rpm पर 119bhp और 4,300rpm पर 145Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। इसका इंजन मैनुअल और सीवीटी दो ऑप्शन्स में आता है। 1.5-लीटर डीजल वेरिएंट में EHEV वेरिएंट हाइब्रिड इंजन मिलता है। यह 26.5 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती है। इसकी कीमत 18.93 लाख रुपये से शुरू होती है और 20.43 लाख रुपये तक जाती है।

टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पेट्रोल हाइब्रिड : टोयोटा अर्बन क्रूजर हाईराइडर पेट्रोल हाइब्रिड कार 27.97 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है। जिसकी कीमत 19 लाख रुपये है।

ये भी पढे : महिंद्रा को टक्कर देनेवाली ‘इस’ मारुती की गाडी पर 1 लाख का डिस्काउंट

मारुती सुझुकी ग्रँड विटारा : मारुति ग्रैंड विटारा के पावरट्रेन की बात करें तो इसमें एक पेट्रोल इंजन है जो एक इलेक्ट्रिक मोटर से जुड़ा है। यह इंजन 79 HP की पावर और 141 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे ई-सीवीटी गियरबॉक्स से जोड़ा गया है। यह 27.84 किमी प्रति लीटर का माइलेज देती है।

टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल हाइब्रिड: टोयोटा इनोवा हाईक्रॉस पेट्रोल हाइब्रिड कार 23.24 किमी प्रति लीटर तक का माइलेज देती है। जिसकी कीमत 25.30 लाख रुपये है।

(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )

Share This Article
Leave a comment