पंजाबी भाई की बनाई ‘ऐसी’ बुलेट, Royal Enfield को भी लगा झटका; सेम लुक और आवाज भी… चलाने के लिए नहीं ईंधन की जरूरत

thegadiwala
3 Min Read

Bullet by Wood : पंजाबी लोगों और बुलेट का अलग ही रिश्ता है। बुलेट पंजाबी लोगों की पसंदीदा बाइक है। कई पंजाबी आज भी चाव से ओल्ड बुलेट चलाते नजर आते हैं। अब एक पंजाबी भाई ने बहुत ही कम पैसों में एक बेहतरीन बुलेट बनाई है। Royal Enfield कंपनी के अधिकारी भी इस Bullet मॉडल को देखकर भ्रमित हो गये। यह बुलेट लकड़ी की बनी हुई है। खास बात यह है कि इस बुलेट को चलाने के लिए पेट्रोल-डीजल इंजन की जरूरत नहीं है। सिर्फ एक बेसिक इलेक्ट्रिक बॅटरी से काम चलता है। (Electric Bullet)

- Advertisement -

लकड़ी से बनी यह बुलेट न सिर्फ दमदार माइलेज देती है बल्कि इस बुलेट में चार पहिया जैसा म्यूजिक सिस्टम भी लगा है। इसके अलावा खास बात यह है कि इस बुलेट को बनाने की लागत बहुत कम है। नीचे दिए गए वीडियो में हम देखेंगे कि यह बुलेट एक इलेक्ट्रिक बैटरी से चलती है और एक साधारण पंजाबी आदमी ने इस असामान्य बुलेट को बनाया है। इतनी बेहतरीन आवाज और रफ्तार के लिए हर कोई इस बुलेट और इसे बनाने वाले पंजाबी भाई के ‘देसी जुगाड़’ की लोग तारीफ कर रहे है।

इस बुलेट का टैंक, साइलेंसर, हेडलाइट का साइड वाला हिस्सा, सीट के नीचे का हिस्सा सभी शुद्ध लकड़ी से बने हैं। अब आप सोच रहे होंगे कि टैंक में पेट्रोल न भरा जाए तो उसका क्या काम?… तो यह टैंक परफेक्ट बुलेट लूक दिखने के लिए लगाया गया है। इस टैंक को हम दीक्की की तरह ही इस्तेमाल कर सकते हैं। इस टैंक में ही म्यूजिक सिस्टम लगा है।

यह भी पढे : इस कंपनी ने लौंच की जबरदस्त कार; बजट में भले ही न आए लेकीन देख के दिल गार्डन गार्डन हो जायेगा

इस लकडी की बुलेट को बनाने के लिये 90 हजार के आसपास खर्च आया है और इस बुलेट का मायलेज 100 के उपर है। व्हिडीओ देखने के लिये नीचे क्लिक करे

https://www.instagram.com/reel/CpPaXnRhqDJ/?igshid=YmMyMTA2M2Y=

( बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें :- https://chat.whatsapp.com/DuYKPJoc1JD85D3eSbbEYr)

Share This Article