ducati : लोकप्रिय इटालियन सुपरबाइक निर्माता डुकाटी अपने ग्राहकों के लिए नई-नई बाइक लॉन्च करती रहती है। डुकाटी कंपनी ने भारत में अपनी अपडेटेड पावर क्रूजर Diavel V4 बाइक लॉन्च कर दी है। इसकी कीमत 25.91 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) है। कंपनी ने भारतीय मार्केट के लिए बॉलीवुड अभिनेता रणवीर सिंह को अपना नया ब्रांड एंबेसडर नियुक्त करने की भी घोषणा की है। डुकाटी Diavel V4 को दो कलर ऑप्शन्स रेड और थ्रिलिंग ब्लैक में पेश किया गया है।
Diavel V4 अपने डिजाइन के लिए काफी मशहूर है। इस बाइक को पावर क्रूजर के तौर पर डिजाइन किया गया है। जिसमें 20 लीटर ईंधन, एक फ्लैट हेडलैंप, सिंगल-साइड स्विंगआर्म और साइड-माउंट एग्जॉस्ट दिया है। नए मॉडल में फॉरवर्ड सेट फ़ुटपेग्स और पावर क्रूज़र के लंबे और चौड़े हैंडलबार के साथ एक लो-स्लंग स्टांस मिलता है। इसमें तीन पावर मोड और चार राइडिंग मोड मिलते हैं। जिसमेस्पोर्ट, टूरिंग, वेट और अर्बन शामिल है।
कंपनी ने कहा कि डुकाटी Diavel V4 को जल्द ही नई दिल्ली, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई, हैदराबाद, कोच्चि, कोलकाता, अहमदाबाद और चंडीगढ़ में सभी डुकाटी स्टोर्स पर पहुंचाया जाएगा। डुकाटी Diavel V4 में 1,158cc V4 GranTurismo इंजन है जो 165bhp पावर और पर 126Nm पीक टॉर्क जेनरेट करता है। इसे क्विक-शिफ्टर और ऑटो-ब्लिपर के साथ 6-स्पीड ट्रांसमिशन से जोड़ा गया है। फीचर्स कि बात करे तो इसमें 5 इंच का टीएफटी कलर डिस्प्ले , डुकाटी मल्टीमीडिया सिस्टम और टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन है।
अन्य फीचर्स में डुकाटी ट्रैक्शन कंट्रोल, डुकाटी व्हीली कंट्रोल, डेटाइम रनिंग लाइट्स, डुकाटी ब्रेक लाइट्स, क्रूज़ कंट्रोल, ऑल एलईडी लाइटिंग, डायनामिक टर्न इंडिकेटर और बहुत कुछ शामिल हैं। डुकाटी Diavel v4 मार्केट में कावासाकी निंजा ZX 10R, हार्ले डेविडसन 48 जैसी बाइक्स को टक्कर देती है।
(बाईक-कारों पर ऑफ़र, जानकारी और सभी News प्राप्त करने के लिए लिंक पर क्लिक करके ‘द गाडीवाला’ व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ें : https://chat.whatsapp.com/E9lHqMYxbmv8DgIVKEyaQ9 )